• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. udhar kis din lena chahiye
Written By

उधार चाहिए, तो इस दिन जाइए.... फटाफट होगा चुकता... आजमाया हुआ उपाय

उधार चाहिए, तो इस दिन जाइए.... फटाफट होगा चुकता... आजमाया हुआ उपाय - udhar kis din lena chahiye
उधार लेना किसी को भी पसंद नहीं होता लेकिन परिस्थितिवश कभी न कभी उधार लेना ही पड़ता है। शास्त्रो में उधार लेने के लिए भी कुछ दिन तय किये गए हैं और बताया गया है कि कौन से दिन उधार लेना शुभ रहता है। 
 
आज हम आपको उधार लेने के शुभ दिन के बारे में बताएंगे। जिस दिन यदि आप उधार लेते हैं तो आपका उधार जल्द ही चुकता हो जाएगा और आपको किसी तरह की कोई दिक्कत भी नही होगी। आइए जानते हैं। 
 
सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार का दिन उधार लेने के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है और ऐसा कहा जाता है कि इस दिन उधार लेने पर उधार जल्द ही चुकता हो जाता है और किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आती। यह दिन देवी-देवताओं का दिन माना जाता है और इस दिन सभी देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है। इसलिए यदि आपको उधार लेना है तो इन्ही दिनों में लें।