18 जुलाई से सौर मास श्रावण आरंभ, क्या लाया है यह बदलाव आपकी राशि के लिए
यूं तो विधिवत श्रावण मास का आरंभ 28 जुलाई से होगा लेकिन सूर्य कर्क संक्रांति के साथ ही सौर मास श्रावण का आरंभ 18 जुलाई से हो रहा है। इस परिवर्तन का 12 राशियों पर शुभ-अशुभ असर होगा, आइए जानते हैं क्या कहती है आपकी राशि...
मेष- परिवार में विवाद रहेगा, शिवजी को गुड़ चढ़ाएं।
वृष- पराक्रम और पुरुषार्थ में वृद्धि होगी, दही से शिव का अभिषेक करें।
मिथुन- धन में वृद्धि, गन्ने के रस से शिव का अभिषेक करें।
कर्क- व्यक्तित्व में निखार आएगा। कच्चे दूध और पानी से शिव का अभिषेक करें।
सिंह- भूमि विवाद हो सकता है, शिव को खीर का भोग लगाएं।
कन्या- मनोनुकूल सफलता मिलेगी, भगवान शंकर को बिल्वपत्र चढ़ाएं।
तुला- कार्यों में बाधा, शत्रु अड़चन डालेंगे, कच्चे दूध से शिव का अभिषेक करें।
धनु- शत्रु पक्ष हावी एवं रोगों में वृद्धि होगी, पंचामृत से शिव का अभिषेक करें।
वृश्चिक- आध्यात्मिक क्षेत्र में उन्नति, शिव को गुलाब के फूल चढ़ाएं।
मकर- कार्य सिद्धि एवं विवाह प्रसंग की बात होगी, शिव को नारियल का जल चढ़ाएं।
कुंभ- आर्थिक उन्नति एवं शत्रु की पराजय होगी, शिवजी का सरसों के तेल से अभिषेक करें।
मीन- स्थान परिवर्तन का योग है, केसरयुक्त दूध से शिव का अभिषेक करें।