• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Paush Purnima Remedies
Written By WD Feature Desk

पौषी/शाकंभरी पूर्णिमा 2024: रिश्ते में मिठास चाहिए तो Paush Purnima पर करें ये 3 खास काम

पौषी/शाकंभरी पूर्णिमा 2024: रिश्ते में मिठास चाहिए तो Paush Purnima पर करें ये 3 खास काम - Paush Purnima Remedies
Paush Purnima 
 
Today Paush Purnima : 25 जनवरी 2024, दिन गुरुवार को नए साल की पहली पूर्णिमा मनाई जा रही है। यह पौष मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा है। इसे पौषी या शाकंभरी पूर्णिमा भी कहते हैं। इस दिन को शाकंभरी जयंती के नाम से भी जाना जाता है और पूरी श्रद्धा-भक्ति के साथ यह शुभ दिवस मनाया जाता है।पौष महीने में अगर कोई पति-पत्नी नियमित सूर्यदेव की उपासना करें तो उनके जीवन में संपन्‍नता आती है, तथा रिश्ते में चल रहा तनाव दूर होता है। 
 
मान्यतानुसर इस दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन में खुशियां आती है, तथा पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास दिन-प्रतिदिन बढ़ती जाती हैं। आइए यहां जानते हैं पौष पूर्णिमा पर करने योग्य 3 खास खास उपाय/ काम- 
 
1. रिश्तों में खुशियां बनाए रखने के लिए 1 कप दूध में मीठा मिलाकर वटवृक्ष की जड़ में पूर्णिमा तिथि को अर्पित करें और उस स्थान की जरा-सी गीली मिट्टी लेकर माथे या नाभि पर लगा लें। यह क्रिया लगातार 43 दिन तक प्रतिदिन करें, लाभ होगा। पारिवारिक रिश्तों में मिठाई बनी रहेगी। 
 
2. पौष पूर्णिमा के दिन भी पीपल के वृक्ष पर देवी मां लक्ष्मी का आगमन होता है। अत: सुबह स्नान के पश्‍चात यदि पति-पत्नी पीपल के वृक्ष के सामने कुछ मीठा चढ़ाएं और फिर जल अर्पित करके मां लक्ष्मी से प्रार्थना करें, तो इससे भी उनके रिश्तों में मिठास आती है, तथा धन आगमन के रास्ते खुलते हैं।
 
3. अगर पति-पत्नी पौष पूर्णिमा के दिन चंद्रमा को दूध का अर्घ्य देते हैं तो उनके दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहती है।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें
माघ माह के प्रमुख व्रत एवं त्योहार की लिस्ट