मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. May Birth Astrology
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 30 अप्रैल 2024 (14:34 IST)

May Birthday Horoscope: यदि आप मई में जन्मे हैं, तो जान लें अपने बारे में खास बातें

May Birthday Horoscope: यदि आप मई में जन्मे हैं, तो जान लें अपने बारे में खास बातें - May Birth Astrology
May Birthday Horoscope
 
HIGHLIGHTS
 
• आपको जन्मदिन मुबारक हो।
• मई में जन्मे जातक कैसे होते हैं।
• मई में जन्मे जातक की खूबियां जानें।
May Birthday Janmdin in Hindi : क्या आपका जन्मदिन मई के महीने में आता है, तो ज्योतिष के अनुसार जान लीजिए अपने बारे में खास जानकारी। कैसा है आपका व्यक्तित्व, आपकी खासियतें, स्वभाव, करियर, प्रेम आदि के बारे में...
 
यदि आपका जन्म किसी भी साल के मई महीने में हुआ हैं तो एस्ट्रोलॉजी कहती है कि आपमें त्याग करने की प्रवृत्ति भी प्रबल होती है। आप दिखने में आकर्षक और लोकप्रिय होते हैं। मई में जन्मे जातकों में यह खासियत होती है कि अगर एक बार कुछ ठान लें तो उसे पाकर ही रहते हैं। 
 
आप स्वभाव से राजसी होते हैं। दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि इन्हें हर चीज शाही अंदाज में पसंद होती है। जैसे- इन्हें घर साफ-सुथरा रखना बहुत पसंद होता है। इनकी एक सबसे बड़ी विशेषता यह होती है कि इन्हें भीड़ में पहचानना भी आसान होता है, क्योंकि इनका आकर्षक व्यक्तित्व बरबस ही सबका ध्यान खींच लेता है। अत: घर-बाहर इनकी छवि सुव्यवस्थित मानी जाती है। इसका एक कारण यह है कि इनका ड्रेसिंग सेंस गजब का होता है। हमेशा खूबसूरत दिखना इन्हें लुभाता है। 

 
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मई में जन्मे युवक-युवतियों में खास क्वॉलिटी यह है कि सिद्धांतवादी तथा कई मामलों में मई में जन्मे युवा घोर परंपरावादी होते हैं। मई में जन्मीं लड़कियां अक्सर जुबान की पक्की होती हैं। दोस्ती निभाने में इनका कोई जवाब नहीं। 
 
इस माह जन्मे युवा जर्नलिस्ट, लेखक, कम्प्यूटर इंजीनियर, पायलट, डॉक्टर या सफल प्रशासनिक अधिकारी होते हैं। राजनीति में सफलता मुश्किल से मिलती है, लेकिन अगर मिल गई तो जीवनभर यश दिलाती है। लड़कियां फैशन डिजाइनर भी हो सकती हैं, क्योंकि इनका ड्रेसिंग सेंस लाजवाब होता है। 
 
मई में जन्मे कुछ लोग अक्सर दूसरों के लिए बहुत कुछ कर देते हैं, जिस कारण सामने वाला इनकी कद्र नहीं करता और इनकी नादानी का फायदा उठाता है। ये लोग दिल के बहुत साफ होते हैं, अत: बिना यह सोचे अपनी बात कह जाते है। यदि ये जीवन में दूसरों को महत्व देते हैं तो इनका महत्व अपने आप बढ़ जाएगा। 
 
मई में जन्मी महिलाएं ईगो से दूर होती है। इनके भीतर प्यार का असीम सागर होता है, जिसे सिर्फ इनके करीबी लोग ही जान पाते हैं। इन्हें अगर सफलता पानी है और सबकी चहेती बनना है तो ये यदि अपने जीवन में बेलैंस्ड बिहेवियर अपना लें, तो इनसे प्यारा कोई नहीं। 
 
लकी नंबर : 2 3 7 8 
लकी कलर : व्हाइट, मरिन ब्लू, मेहंदिया 
लकी डे : संडे, मंडे, सेटरडे
लकी स्टोन : ब्लू टोपाज 
सुझाव : प्रतिदिन सूर्य को जल चढ़ाएं, शिव आराधना करें। 

 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
ये भी पढ़ें
Akshaya tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन करें 5 अचूक उपाय, लक्ष्मी आएगी आपके द्वार