मई 2020 : त्योहार की सूची
इस बार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से मई 2020 की शुरुआत हो रही है और महीने के पहले दिन ही मां बगलामुखी और सीता जयंती / नवमी पड़ रही है। उसके बाद इस माह कई महत्वपूर्ण त्योहार आने वाले है, जिनका हिन्दू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है।
मई में आने वाले प्रमुख त्योहार की सूची -
1 मई- मां बगलामुखी, श्री जानकी ज., सीता नवमी मजदूर दि., मई दि.
2 मई- संत भूराभगत जयंती
3 मई- मोहिनी एकादशी
4 मई- रुक्मिणी द्वादशी
5 मई- प्रदोष व्रत
6 मई- श्री नृसिंह जयंती, श्री नृसिंह प्रकटोत्सव, गुरु अमरदास जयंती
7 मई- बुद्ध जयंती, वैशाख पूर्णिमा, गुरु गोरखनाथ, टेकचंद, महर्षि भृगु जयंती
9 मई- श्री नारद जयंती
14 मई- सूर्य वृष संक्रांति
15 मई- केवट जयंती, पंचक, शहादते हजरत अली
16 मई- इबादत की रात
18 मई- अचला (अपरा) एकादशी
19 मई- प्रदोष व्रत
20 मई- शिव चतुर्दशी, वट सावित्री व्रतारंभ
21 मई- शबे कद्र
22 मई- शनि प्रकटोत्सव, वट सावित्री, ज्येष्ठ अमावस्या, जुमातुल विदा
25 मई- ईदुल फितर, रमजान ईद, नवतपा प्रा., रंभा तीज, सव्वाल मास प्रा. महाराणा प्रताप, छत्रसाल जयंती
26 मई- गुरु अर्जन देव शहीद दि.
28 मई- विंध्यवासिनी पूजा
30 मई- धूमावती प्रकटोत्सव
31 मई- महेश नवमी, महेश जयंती।