शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. 10 Puja Samagri neeche na rakhen
Written By

पूजा कर रहे हैं तो रखें ध्यान, इन 10 सामग्रियों को भूलकर भी न रखें जमीन पर....

पूजा कर रहे हैं तो रखें ध्यान, इन 10 सामग्रियों को भूलकर भी न रखें जमीन पर.... - 10 Puja Samagri neeche na rakhen
हम जब पूजा करने बैठते हैं तो हमें इस बात का जरा भी ध्यान नहीं रहता है कि हम अनजाने में कौन सी गलतियां कर रहे हैं। वास्तव में हमारा ध्यान सिर्फ भगवान पर ही होता है। आइए ब्रह्मवैवर्तपुराण के अनुसार जानते हैं कि पूजन के दौरान कौन-कौन सी चीजें सीधे जमीन पर नहीं रखनी चाहिए…
 
1- दीपक को कभी भी सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए। दीपक के नीचे थोड़े से चावल रखने चाहिए या लकड़ी के बाजोट पर दीपक रखना चाहिए।
 
2- पूजा में सुपारी को सिक्के के ऊपर रखना चाहिए। इसे भी कभी जमीन पर नहीं रखना चाहिए। 
 
3- शालिग्राम को भी जमीन पर न रखें। बल्‍क‍ि इसे साफ रेशमी कपड़े पर रखना चाहिए।
 
4- यदि आप पूजा में कोई मणि या रत्न रखना चाहते इसे भी किसी साफ कपड़े पर ही रखें। 
 
5- देवी-देवताओं की मूर्तियां भी कभी फर्श पर नहीं रखी जाती हैं। लकड़ी या सोने-चांदी के सिंहासन या बाजोट पर थोड़े से चावल रखकर उसके ऊपर देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित करनी चाहिए।
 
6- देवी-देवताओं के वस्त्र और आभूषण जमीन पर वस्त्र रखने से गंदे हो जाते हैं। भगवान को हमेशा पवित्र वस्त्र ही अर्पित करने चाहिए इसलिए वस्त्र और आभूषण को भी जमीन पर नहीं रखा जाता है। 
 
7- जनेऊ को साफ कपड़े पर रखना चाहिए, क्योंकि इसे देवताओं को मुख्य रूप से अर्पित किया जाता है। 
 
8- शंख को लकड़ी के फट्टे पर या साफ कपड़े पर रखा जाता है। 

9-फूल भी कभी जमीन पर न रखें इन्हें किसी पवित्र धातु या स्वच्छ पात्र में ही रखें। 
 
10-पानी का कलश जमीन के बजाय थाली में रखें।