• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2018
  4. First Moon Eclipse 2018

कैलेंडर साल 2018 का पहला चंद्र ग्रहण कब है....

कैलेंडर साल 2018 का पहला चंद्र ग्रहण कब है.... - First Moon Eclipse 2018
आंग्ल नववर्ष 2018 का पहला एवं हिन्दू वर्ष विक्रम संवत् 2074 का अंतिम ग्रहण दिनांक 31 जनवरी 2018, माघ शुक्ल पूर्णिमा, दिन बुधवार को होगा। यह खग्रास चंद्रग्रहण होगा। यह ग्रहण कर्क राशि पर होगा।

जिसका सूतक दिनांक 31 जनवरी 2018, बुधवार को प्रात: 8 बजकर 21 मिनट से प्रारंभ होगा। ग्रहण का स्पर्श काल सायं 5 बजकर 21 मिनट से एवं मोक्ष (शुद्धिकाल) रात्रि 8 बजकर 45 मिनट पर होगा। ग्रहण की अवधि में परमात्मा का नाम जप, भजन-कीर्तन, मंत्र जप, मंत्र-सिद्धि एवं मोक्षकाल में स्नान कर दान इत्यादि करना श्रेयस्कर रहता है। 
 
ग्रहण का फ़ल-
 
नेष्टकारक (अशुभ)- मेष, कर्क, सिंह, धनु
शुभ फ़लप्रद- वृषभ, कन्या, तुला, कुंभ
मध्यम फ़लप्रद- मिथुन,वृश्चिक, मकर, मीन
 
-ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया
सम्पर्क: astropoint_hbd@yahoo.com
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड के लिए क्या लाया है वर्ष 2018, जानिए फिल्मोद्योग के सितारे