• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Photos of famous monuments in indian tricolor going viral are fake
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 जनवरी 2019 (14:32 IST)

क्या तिरंगे के रंग में रंगीं दुनिया की मशहूर इमारतें...जानिए वायरल तस्वीरों का पूरा सच...

क्या तिरंगे के रंग में रंगीं दुनिया की मशहूर इमारतें...जानिए वायरल तस्वीरों का पूरा सच... - Photos of famous monuments in indian tricolor going viral are fake
चुनावी बयार तेज बह रही है और उसके साथ ही सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों की रफ्तार भी बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से दुनिया की मशहूर इमारतों जैसे स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी, आइफिल टावर, पीसा टावर की ति‍रंगी रोशनी से जगमगाती तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं। दावा है कि 26 जनवरी के मौके पर भारत के सम्मान में इन इमारतों को तिरंगे के रंग से नहलाया गया।

क्या है वायरल पोस्ट?

I Support Modi Ji and BJP नामक फेसबुक पेज ने ति‍रंगे के रंग से रोशन दुनिया की मशहूर इमारतों का एक कोलाज शेयर करते हुए लिखा- ‘और कोई पूछ रहा था कि मोदी जी ने अंतरराष्ट्रीय संबंध में क्या किया है’।



यह पोस्ट खबर लिखे जाने तक लगभग 5000 बार शेयर किया जा चुका है और 6000 लोगों ने इस पर रिएक्ट भी किया है।

क्या है सच?

अपनी पड़ताल में हमने यह पाया कि ये तस्वीरें दो साल पहले भी वायरल हुई थीं। उस वक्त पुडुचेरी की गवर्नर किरण बेदी ने भी इस तस्वीर को ट्वीट किया था, जिसके बाद वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं।



दरअसल, वायरल तस्वीरों में दिख रही किसी भी इमारत पर तिरंगी रोशनी नहीं डाली गई थी, बल्कि इन तस्वीरों को साल 2017 में 26 जनवरी के मौके पर फिल्टर कॉपी नाम के फेसबुक पेज ने एडिट करके शेयर किया था।





इन तस्वीरें में आप नीचे की तरफ राइट कॉर्नर पर ‘this is an edited picture’ लिखा देख सकते हैं।

हमारी पड़ताल में भारत के सम्मान में दुनिया की मशहूर इमारतों को तिरंगी रोशनी में रंग देने का दावा फर्जी साबित हुआ है।
ये भी पढ़ें
सरकार ने समझी गरीबों की पीड़ा, 4 माह में 10 लाख गरीबों का इलाज