• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Mother-Son marriage story goes viral on social media, fact check
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (13:37 IST)

Fact Check: मां-बेटे की शादी वाली कहानी निकली झूठी, जानिए वायरल तस्वीरों का पूरा सच...

Fact Check: मां-बेटे की शादी वाली कहानी निकली झूठी, जानिए वायरल तस्वीरों का पूरा सच... - Mother-Son marriage story goes viral on social media, fact check
सोशल मीडिया पर एक मां और बेटे की शादी की फर्जी कहानी काफी वायरल हो रही है। एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पति की मौत के बाद एक महिला ने अपने ही बेटे से शादी कर ली। इस ट्वीट में कपल की कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई हैं।

क्या है वायरल-

“राजश्री सेल्वाकुमार” नाम के ट्विटर यूजर के अकाउंट से लिखा गया है- “जब मेरे पति की मौत हुई, तब मेरा बेटा 12 साल का था और मैं 30 साल की थी। हम दोनों साथ रह रहे थे। कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद मेरे प्यारे बेटे ने मुझे सरप्राइज देते हुए मेरे सामने शादी का प्रस्ताव रखा। कुछ महीने बाद मैं राजी हो गई और 2016 में हमने शादी कर ली। अब हमारा तीन साल का बेटा है।” इस स्क्रीनशॉट को ट्विटर और फेसबुक पर कई यूजर्स ने आपत्तिजनक कमेंट के साथ शेयर किया है।

क्या है सच-

पड़ताल में हमने पाया कि यह मनगढ़ंत कहानी ​ट्वीट करने वाला ट्विटर अकाउंट डीएक्टिवेट किया जा चुका है। इसके बाद हमें इसी नाम का एक दूसरा ट्विटर हैंडल @RajashreeSelv मिला। इस अकाउंट से ट्वीट किया गया कि उनके नाम से फर्जी अकाउंट बनाया गया और मलेशियाई दंपति के बारे में फेक स्टोरी पोस्ट की गई।



इस यूजर ने आज मलेशियाई कपल का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में ‘वेलबर्न फिजियो सेंटर’ नाम से एक फिजियो सेंटर चलाने वाले पृथीलास्मी सेल्वाराजा और सेल्वा राजेंद्र ने सोशल मीडिया पर वायरल दावे को खारिज किया है। राजेंद्र ने बताया कि उनकी पत्नी का सोशल मीडिया अकाउंट पब्लिक था और ये वायरल तस्वीरें वहीं से उठाई गई हैं। उन्होंने बताया कि वे 2008 से एक-दूसरे को जानते हैं और ढाई साल पहले उन्होंने शादी की है। राजेंद्र ने बताया कि उन्होंने स्थानीय पुलिस में इस मामले में शिकायत दर्ज करा चुके हैं।



वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल मां-बेटे के शादी वाली कहानी फर्जी है। वास्तव में ये कपल ऑनलाइन उत्पीड़न का शिकार बना है।