गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. Kadha For COVD-19 Immunity causes Liver Damage, Ayush Ministry has this to say
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020 (12:55 IST)

Fact Check: क्या ज्यादा काढ़ा पीने से लिवर खराब हो सकता है? आयुष मंत्रालय ने दिया ये जवाब

Fact Check: क्या ज्यादा काढ़ा पीने से लिवर खराब हो सकता है? आयुष मंत्रालय ने दिया ये जवाब - Kadha For COVD-19 Immunity causes Liver Damage, Ayush Ministry has this to say
कोरोना काल में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा का उपयोग जोरों से चल रहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर काढ़े को लेकर गलत धारणाएं फैल रही हैं। कहा जा रहा है कि लंबे समय तक काढ़े का सेवन करने से लीवर को नुकसान पहुंचता है। हालांकि, भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने इन दावों को सिरे से खारिज किया है।

आयुष मंत्रालय के सचिव राजेश कोटेचा ने कहा कि काढ़े में जिन सामग्रियों का इस्तेमाल होता है, वे अलग-अलग प्रकार के वायरस का एंटीवायरल हैं। कोरेाना पर स्‍टडी जारी है, कोरोना पर इनके असर का अभी कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है। लेकिन काढ़े की सामग्रियों का हमारे श्वसन तंत्र पर अनुकूल प्रभाव होता है।

उन्होंने आगे कहा कि यह गलत धारणा है कि काढ़ा लिवर खराब करता है। ऐसा कोई प्रमाण नहीं है कि काढ़े की सामग्रियों से लिवर खराब होता है। काढ़े में दालचीनी, तुलसी, काली मिर्च और सौंठ का उपयोग होता है, जिनका इस्तेमाल हम घर में खाने के मसालों में भी करते हैं।



उन्होंने आगे बताया कि इन सभी सामग्रियों की तासीर गर्म है तो इनके साथ मुनक्का, गुड़ या मिस्री डाल कर भी सेवन कर सकते हैं, तो कोई दिक्कत नहीं होगी।
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में नाबालिग से 7 लोगों ने किया दुष्कर्म, पीड़िता ने कर ली थी आत्महत्या, पिता ने खुदकुशी की कोशिश की तब हुई FIR