• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. वास्तु-फेंगशुई
  4. Where in the house should the Ankde Plant not be planted
Written By WD Feature Desk
Last Modified: शनिवार, 13 जुलाई 2024 (12:13 IST)

आंकड़े का पौधा घर में किस स्थान पर नहीं लगाना चाहिए?

मदार का पौधा कहां लगाएं, क्या होगा इसे लगाने से, जानिए इसके बारे में

आंकड़े का पौधा घर में किस स्थान पर नहीं लगाना चाहिए? - Where in the house should the Ankde Plant not be planted
Where to plant the Ankde Plant: भगवान भोलेनाथ को आंकड़े के फूल बहुत प्रिय है। श्रावण मास, सोमवार, शिवरात्रि या महाशिवरात्रि के समय इस फूल को शिवलिंग पर अर्पित करने से महादेव का आशीर्वाद मिलता है। श्रावण माह में इस पौधे का रोपण करना बहुत ही पुण्यदायक माना जाता है। यदि आप अपने घर में या घर के आसपास यह पौधा लगाने जा रहे हैं तो जान लें कि किस दिशा में नहीं लगाना चाहिए।
 
1. वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप आंकड़े का पौधा लगा रहे हैं तो इसे दक्षिण-पूर्व यानी आग्नेय कोण में लगाएं। इसे उत्तर-पूर्व में भी लगा सकते हैं।ALSO READ: धनवान बनना चाहते हैं तो घर की इन दिशाओं में लगाएं ये पेड़ और इन पेड़ों से होगा नुकसान
 
2. उचित दिशा में लगाने से घर में सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है। इससे घर में धन का आगमन बना रहता है। इसकी नित्य पूजा करने से गणेशजी और शिवजी की कृपा प्राप्त होती है।
 
3. आंकड़े का पौधा आप किसी भी शुभ दिन लगा सकते हैं। जैसे पूर्णिमा, एकादशी, सोमवार या मंगलवार को लगा सकते हैं। ALSO READ: वास्तु के अनुसार घर के अंदर रखें मात्र 1 प्लांट और फिर देखें चमत्कार
 
4. आंकड़े का पौधा एकदम घर के सामने और दक्षिण दिशा में भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए। दक्षिण में लगाने से धन का नाश होता है। 
 
5. इस पौधे को घर के बाहर लगाएं लेकिन घर के भीतर लगाना उचित नहीं माना जाता है। मान्यता के अनुसार मदार समेत ऐसे कोई भी पौधे जिनसे दूध निकलता है, उन्हें घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए।ALSO READ: Vastu Tips : 5 भयंकर वास्तु दोष से जीवन हो जाता है बर्बाद, भले ही उच्च के ग्रह हों
ये भी पढ़ें
कुंभ राशि पर चल रहा है शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण, संभलकर रहें