वास्तु बताए, कब, कैसे और कहां यह खास पौधे लगाएं
हमारे घर में पेड़-पौधे न सिर्फ घर को आकर्षक बनाते हैं बल्कि सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करते हैं। कई ऐसे पौधे भी है जो आपकी उन्नति में वृद्धि करते हैं। पौधों को हमेशा वास्तुनुरूप ही लगाएं तो आपका घर खुशियों से भर जाएगा और परिवार निरंतर प्रगति करेगा।
* पेड़ों को घर की दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगाएं। वैसे कायदे से पेड़ सिर्फ एक दिशा में ही न लग कर इन दोनों दिशाओं में लगे होने चाहिए।
* अपने घर में एक तुलसी का पौधा जरूर लगाएं। इसे उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्वी दिशा में लगाएं या फिर घर के सामने भी लगा सकते हैं।
* पेड़ को घर के मुख्य द्वार पर कभी भी न लगाएं।
* घर में नीम, चंदन, नींबू, आम, आंवला, अनार आदि के पेड़-पौधे अपने घर में लगाए जा सकते हैं।
* अपने घर में कांटों वाले पौधों को न ही लगाएं तो अच्छा है। गुलाब के अलावा अन्य कांटों वाले पौधे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
* इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके आंगन में लगे पेड़ों की गिनती 2, 4, 6, 8... जैसे इवन नंबर्स में होनी चाहिए। ऑड नंबर्स में नहीं।