मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Block Head Election
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 जुलाई 2021 (12:30 IST)

यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए 825 क्षेत्र पंचायतों में मतदान

यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए 825 क्षेत्र पंचायतों में आज होगा मतदान | Block Head Election
लखनऊ। लखनऊ। उत्तरप्रदेश में शनिवार सुबह 7 बजे से ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए मतदान चल रहा है। इलेक्शन कमीशन ने नामांकन से लेकर मतदान व मतगणना तक मतदान केंद्रों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
 
राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन से लेकर मतदान व मतगणना तक मतदान केंद्रों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बाजी मार चुकी भाजपा ने अब क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भी विपक्षी दलों का सफाया कर गांवों की सरकार पर पूरी तरह काबिज होने की रणनीति बनाई है।
 
20 से 30 फीसदी तक ब्लॉकों में पार्टी ने क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अपने उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचन के लिए ताकत झोंकी है। पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए पार्टी की ओर से क्षेत्र बुधवार दोपहर सभी जिलों में उम्मीदवार घोषित कर दिए गए थे। विवादित सीटों पर पार्टी ने अपना अधिकृत उम्मीदवार नहीं उतारा है। भाजपा ने प्रदेश में करीब 600 से अधिक क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने का लक्ष्य रखा है।
 
बुधवार दोपहर सभी जिलों में पार्टी की ओर से क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए गए। जिन ब्लॉकों में प्रत्याशी को लेकर स्थानीय सांसद-विधायक या जिलाध्यक्ष-विधायक के बीच विवाद ज्यादा था वहां पर पार्टी ने अपना अधिकृत उम्मीदवार नहीं उतारा। उम्मीदवारों की घोषणा से पहले ही पार्टी ने प्रभारी मंत्रियों और पार्टी के जिला प्रभारियों को मोर्चा संभालने के लिए जिलों में भेज दिया। मंत्रियों को अपने निर्वाचन क्षेत्र के साथ प्रभार वाले जिले के ब्लॉकों में भी अध्यक्ष का चुनाव जिताने की जिम्मेदारी सौंपी गई। पार्टी ने इस बात के स्पष्ट संकेत दिए हैं कि जहां तक संभव हो पार्टी के उम्मीदवार का निर्विरोध निर्वाचन कराना है।
ये भी पढ़ें
Data Story: 10 दिन में 2 बार 4 अंकों में पहुंचा मौत का आंकड़ा, 8 बार मिले 40,000 से ज्यादा नए संक्रमित