फेसबुक पर पाकिस्तानी झंडा और नक्शा पोस्ट करने पर प्रोफेसर पर मामला दर्ज
बरेली। उत्तरप्रदेश के बरेली में एक सरकारी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के खिलाफ सोशल नेटवर्किंग साइट पर पाकिस्तानी झंडा और नक्शा पोस्ट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि विहिप नेता नीरू भारद्वाज की शिकायत पर बारादरी थाने में बुधवार को मामला दर्ज किया गया है।
भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि रुहेलखंड विश्वविद्यालय में भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर ने मंगलवार को अपने फेसबुक पेज पर पाकिस्तान का झंडा और नक्शा पोस्ट करके लोगों की भावनाओं को आहत करने की कोशिश की है। पुलिस निरीक्षक शितांशु शर्मा ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक प्रोफेसर ने विश्वविद्यालय के कुलपति अनिल कुमार शुक्ला से माफी मांगी है। शुक्ला ने कहा है कि मामले को विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद के समक्ष रखा जाएगा। (भाषा)