• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Narrator Aniruddhacharya received a threatening letter
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : गुरुवार, 6 अप्रैल 2023 (10:29 IST)

सनातन धर्म प्रचारक और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को मिला धमकीभरा पत्र, मुकदमा दर्ज

सनातन धर्म प्रचारक और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को मिला धमकीभरा पत्र, मुकदमा दर्ज - Narrator Aniruddhacharya received a threatening letter
मथुरा। सनातन धर्म प्रचारक और विख्यात कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को एक धमकीभरा पत्र मिला है। पत्र में अनिरुद्धाचार्य से 1 करोड़ की धनराशि मांगी गई है। धनराशि न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। यह कथित धमकीभरा पत्र वृंदावन संत कॉलोनी स्थित उनके गौरी गोपाल आश्रम के कार्यालय के लेटर बॉक्स में भेजा गया है।
 
मिली जानकारी के मुताबिक पत्र में लिखा है कि 'अगर एक सप्ताह के अंदर 1 करोड़ रुपए न मिले तो आश्रम को उड़ा देंगे। हमारे 5 आदमी लगातार आप पर नजर बनाए हुए हैं, सभी हथियारों से लैस हैं। हम नहीं चाहते कि आश्रम को नुकसान पहुंचाया जाए, लोगों की मौत हो। हमें जानकारी है, आप कब क्या कर रहे हैं? इसलिए जब हमें देने के लिए पैसे तैयार हों तो पंडाल पर जहां 'राधे' लिखा है, वहां 'कृष्ण' लिख देना। हमारा आदमी समझ जाएगा, पैसे तैयार हो गए हैं।'
 
पत्र मिलने के बाद आश्रम से जुड़े रोहित तिवारी ने पुलिस से शिकायत की है और पुलिस ने पत्र और शिकायत के आधार पर वृंदावन कोतवाली में मुकदमा दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दी है। धमकीभरा पत्र मिलने के समय अनिरुद्धाचार्य वृंदावन आश्रम में नही हैं और वे इंदौर (मध्यप्रदेश) में कथा कर रहे हैं।
 
पत्र भेजने वाले ने अपना नाम संजय, निवासी मंडी, पनवेल (महाराष्ट्र) लिखा है। वृंदावन कोतवाली में अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया है ताकि यह पता चल सके कि किस व्यक्ति ने यह कथित धमकीभरा खत आश्रम के कार्यालय तक पहुंचाया है। वहीं कथावाचक अनिरुद्ध की सुरक्षा का दायरा बढ़ा दिया गया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
हनुमान जन्मोत्सव पर पीएम मोदी ने बताया- हनुमान जी से किस तरह प्रेरणा लेती है भाजपा