शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi tells on foundation day, how bjp inspired from hanuman ji
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 अप्रैल 2023 (10:38 IST)

हनुमान जन्मोत्सव पर पीएम मोदी ने बताया- हनुमान जी से किस तरह प्रेरणा लेती है भाजपा

हनुमान जन्मोत्सव पर पीएम मोदी ने बताया- हनुमान जी से किस तरह प्रेरणा लेती है भाजपा - PM Modi tells on foundation day, how bjp inspired from hanuman ji
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं को हनुमान जयंती और भाजपा के स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि भाजपा हनुमान जी से प्रेरणा लेती है और जिस तरह हनुमान जी दुष्टों का नाश करते हैं उसी तरह भाजपा भ्रष्टाचारियों के प्रति कठोर है।
 
उन्होंने कहा कि हनुमान जी के पास असीम शक्ति है लेकिन इस शक्ति का इस्तेमाल वो तभी कर पाते हैं जब स्वयं पर से उनका संदेह समाप्त हो जाता है। 2014 से पहले भारत की भी यही स्थिति थी... लेकिन आज भारत बजरंगबली जी की तरह अपने भीतर सूक्त शक्तियों का आभास कर चुका है। आज भारत समंदर जैसी विशाल चुनौतियों को पार करने और उनका मुकाबला करने में पहले से ज्यादा सक्षम है।  
 
नरेंद्र मोदी ने कहा कि हनुमान जी के पास असीम शक्ति है लेकिन इस शक्ति का इस्तेमाल वो तभी कर पाते हैं जब स्वयं पर से उनका संदेह समाप्त हो जाता है। 2014 से पहले भारत की भी यही स्थिति थी... लेकिन आज भारत बजरंगबली जी की तरह अपने भीतर सूक्त शक्तियों का आभास कर चुका है। 
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान जी की जन्म जयंती मना रहे हैं। हनुमान जी का जीवन और उनके जीवन के प्रमुख प्रसंग आज भी हमें पुरषार्थ के लिए प्रेरित करते हैं... भारत की विकास यात्रा के लिए प्रेरणा देते हैं।
 
उन्होंने कहा कि मां भारती को इन बुराइयों से मुक्ति दिलाने के लिए कठोर होना पड़े तो कठोर हों। जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे। इसी प्रकार से जब भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है, कानून व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है।
 
'कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहीं होय तात तुम्ह पाही' यानी ऐसा कोई भी काम नहीं है जो पवन पुत्र हनुमान कर नहीं सकते। जब लक्ष्मण जी पर संकट आया तो पूरा पर्वत ही उठा लाए। 
 
मोदी ने कहा कि आज की मॉडर्न परिभाषा में जिस बात का बार बार जिक्र किया जाता है वो है- Can Do Attitude। अगर हनुमान जी का पूरा जीवन देखें तो डगर डगर पर Can Do Attitude की संकल्पशक्ति ने उनके लिए सफलता लाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा करती है। भाजपा भी इसी प्रेरणा से परिणाम लाने में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती रही है, करते रहना है, करते रहेंगे।
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव, जानिए क्या हैं महानगरों में दाम