• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. madhu became head in village bikeru of gangster vikas dubey panchayat election in up
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 मई 2021 (06:41 IST)

UP पंचायत चुनाव : 15 साल में पहली बार विकास दुबे के परिवार से नहीं चुना गया ग्राम प्रधान

UP पंचायत चुनाव : 15 साल में पहली बार विकास दुबे के परिवार से नहीं चुना गया ग्राम प्रधान - madhu became head in village bikeru of gangster vikas dubey panchayat election in up
कानपुर। बिकरु गांव में 15 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब गांव का प्रधान  गैंगस्टर बिकास दूबे के परिवार से नहीं है। पिछले साल पुलिस दल पर हमला कर 8 पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना के बाद बिकरु गांव और दूबे चर्चा में आए थे।
 
एक अधिकारी ने बताया कि विजेता मधु ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी बिंदू कुमार को 54 वोटों से  हराया। मधु के हिस्से में 381 वोट आए जबकि कुमार को 327 वोट मिले। अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट से 10 उम्मीदवार मैदान में थे।
 
चुनाव जीतने के बाद मधु ने मीडिया वालों से कहा कि उसने अन्याय के खिलाफ लड़ाई के लिए चुनाव  लड़ने का फैसला लिया। अधिकारी ने बताया कि पिछले 15 साल ये ग्राम प्रधान का चुनाव दुबे के परिवार का सदस्य ही जीतता था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Assembly by-election : भाजपा 6, कांग्रेस 4, जेएमएम, जेपीएम, एनडीपी को 1-1 सीट