• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Court will pronounce its verdict on UPSI recruitment exam 2020-21 on July 25
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : मंगलवार, 12 जुलाई 2022 (23:02 IST)

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने UPSI भर्ती परीक्षा 2020-21 पर खड़े किए थे सवाल, 25 जुलाई को कोर्ट सुनाएगी फैसला

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने UPSI भर्ती परीक्षा 2020-21 पर खड़े किए थे सवाल, 25 जुलाई को कोर्ट सुनाएगी फैसला - Court will pronounce its verdict on UPSI recruitment exam 2020-21 on July 25
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में दरोगा भर्ती परीक्षा 2020-21 में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के द्वारा सीजेएम लखनऊ कोर्ट में धारा 156 (3) सीआरपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग कर गई थी।
 
इसको लेकर मंगलवार को कोर्ट में बहस पूरी हो गई और कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखते हुए 25 जुलाई को फैसला करने के निर्देश जारी किए हैं तथा इसको लेकर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए जानकारी दी है।
 
बताते चलें कि सोशल मीडिया पर ट्विटर हैंडल के माध्यम से वीडियो जारी करते हुए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने बताया है कि UPSI भर्ती परीक्षा 2020-21 की तमाम गड़बड़ियों के संबंध में उनके द्वारा एफआईआर दर्ज करने के लिए सीजेएम कोर्ट लखनऊ को धारा 156 (3) सीआरपीसी में दिए गए प्रार्थना पत्र पर मंगलवार को अंतिम बहस हो गई है और सीजेएम कोर्ट में पूरे मामले को लेकर फैसला सुरक्षित रख लिया है। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने बताया कि कोर्ट का फैसला 25 जुलाई 2022 को सुनाया जाएगा।
बताते चलें कि उत्तरप्रदेश में दरोगा भर्ती परीक्षा 2020-21 को लेकर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर भर्ती में भारी गड़बड़ी तथा घोटाले की आशंका जताते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने को लेकर लगातार आवाज बुलंद कर रहे थे। इसके चलते उन्होंने कोर्ट का सहारा लेते हुए 156 (3) सीआरपीसी के तहत कोर्ट में एक वाद दाखिल किया था और भर्ती में हुईं गड़बड़ियों की निष्पक्ष जांच के लिए मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की थी।