Delhi Pollution: दिल्ली की air quality में आया थोड़ा सुधार, खराब श्रेणी के करीब पहुंची
Delhi Pollution: दिल्ली में बुधवार सुबह प्रदूषण (Delhi Pollution) का स्तर थोड़ा कम हुआ और वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी के करीब पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार सुबह 9 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 301 दर्ज किया गया जबकि मंगलवार को सुबह 9 बजे यह 343 था। राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी परत छाई रही।
ALSO READ: Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI
एक्यूआई का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज नहीं : सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार वायु गुणवत्ता आंकड़ा दर्ज करने वाले 38 निगरानी केंद्रों में से किसी ने भी एक्यूआई का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज नहीं किया। राष्ट्रीय राजधानी के 39 निगरानी केंद्रों में से 17 ने वायु गुणवत्ता को 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया। 'गंभीर' श्रेणी में वर्गीकृत 400 या इससे अधिक एक्यूआई का स्तर स्वस्थ व्यक्तियों और पहले से किसी चिकित्सा समस्या से जूझ रहे व्यक्तियों दोनों के लिए गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा करता है।
ALSO READ: भारत को प्रदूषण का भारी आर्थिक नुकसान
इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली का न्यूनतम तापमान इस मौसम के सामान्य तापमान से 0.2 डिग्री अधिक 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान है जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta