सपा नेता ने दावा किया कि यूजीसी-नेट परीक्षा न होने से, शिक्षकों की कमी में और ज्यादा इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कमी से देश के विकास में बाधा उत्पन्न होगी, जो कालांतर में बेहद घातक साबित होगी। ALSO READ: लीक और फ्रॉड के बिना कोई परीक्षा नहीं ले सकती मोदी सरकार… और अब गड़बड़ी की ख़बर के बाद UGC- NET की परीक्षा भी रद्द कर दी गयी है। भाजपा के राज में पेपर माफ़िया एक के बाद एक, हर एग्ज़ाम में धांधली कर रहा है। ये देश के ख़िलाफ़ किसी की बड़ी साज़िश भी हो सकती है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 20, 2024
गहरी बात समझिए:
- पुलिस भर्ती की परीक्षा का पेपर लीक होगा तो…