शनिवार, 21 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Rail ticket reservation made easy in Indore, then started token system
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021 (20:53 IST)

इंदौर में रेल टिकट रिजर्वेशन हुआ आसान, फिर शुरू किया टोकन सिस्टम

इंदौर में रेल टिकट रिजर्वेशन हुआ आसान, फिर शुरू किया टोकन सिस्टम - Rail ticket reservation made easy in Indore, then started token system
इंदौर। रेलयात्रियों की परेशानियों को देखते हुए टिकट रिजर्वेशन के लिए इंदौर में रेलवे स्टेशन पर आज से टोकन सिस्टम दोबारा शुरू करवाया गया है। इससे अब यात्रियों को टिकट के लिए लंबी लाइनों से निजात मिलेगी। सांसद शंकर लालवानी ने स्‍टेशन पहुंचकर टोकन सिस्टम की शुरुआत की।

खबरों के अनुसार, इंदौर रेलवे स्टेशन पर रेल टिकट के रिजर्वेशन के लिए एक बार फिर से टोकन सिस्टम की शुरुआत की गई है। सांसद लालवानी को रेलवे स्टेशन पर टोकन सिस्टम के बंद होने की जानकारी मिली थी और उन्‍होंने अधिकारियों को इसे जल्द शुरू करने के लिए निर्देश दिए थे।

सांसद लालवानी आज रेलवे स्टेशन पहुंचे तो पूर्णिमा सोनी नाम की युवती जो कि टिकट के लिए लाइन में लगी थी और अपनी शादी के लिए उदयपुर की यात्रा करना चाहती थी। इसी दौरान सांसद लालवानी ने पहला टोकन उन्‍हें ही दिया और विवाह के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

उल्‍लेखनीय है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के खतरों को देखते हुए भी यह जरूरी है कि लोग लाइनों में लंबे समय तक खड़े न रहें और टोकन लेने के बाद जब बारी आए, तभी टिकट काउंटर पर पहुंचें।
ये भी पढ़ें
बूस्टर खुराक और बच्चों को टीके का फैसला विशेषज्ञों की सलाह पर