गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. aadhar
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 सितम्बर 2021 (10:02 IST)

आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर जानें, यह है प्रक्रिया

आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर जानें, यह है प्रक्रिया | aadhar
आपका आधार कार्ड 12 अंकों वाला नंबर है और यह आपकी पहचान के तौर पर काम करता है। आधार कार्ड बैंक अकाउंट खोलने से लेकर पासपोर्ट के लिए आवेदन, ई टिकट बुक करने तक के महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। पहचान स्थापित करने के लिए भी कई जगहों पर उसकी सेवा ली जाती है। हालांकि अगर आपके पास आधार कार्ड है तब उसके साथ अपना मोबाइल नंबर को रजिस्टर कराना महत्वपूर्ण हो गया है। वन टाइम पासवर्ड मिलने से सत्यापन उद्देश्यों के वक्त आपको इस्तेमाल करना होगा।

 
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट के आप अपने ई-मेल और मोबाइल नंबर से पुष्टि कर सकते हैं, जो नामांकन के समय या ताजा आधार अपडेट के दौरान घोषित किया गया है। आपको अगर याद नहीं है कि आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा है या नहीं, तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आप उसे मिनटों में प्राधिकरण की वेबसाइट से पता लगा सकते हैं। आपको बस नीचे बताए गए चंद उपायों का पालन करना होगा। आप ऐसे अपने मोबाइल नंबर की आधार से लिंक का पता कर सकते हैं।

 
1. सबसे पहले, ब्राउजर खोलें और आधिकारिक वेबसाइट Unique Identification Authority of India (UIDAI) https://uidai।gov।in/ पर जाएं।
 
2. होमपेज पर Unique Identification Authority of India के प्रतीक के नीचे My Aadhaar को टैप करें।
 
3. आधार सेवाओं के नीचे स्क्रीन पर एक ड्रॉप डाउन मेन्यू खुलेगा, उसके बाद Verify Registered मोबाइल या ई मेल आईडी को क्लिक करें।
 
4. आपके सिस्टम पर एक नया टैब खुलेगा। यहां, आप अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर या ई मेल आईडी डालें, जिसे आप सत्यापित करना चाहते हैं।
 
5. अगली बार कैप्चा कोड को दाखिल करें और Send OTP पर क्लिक करें।
 
अब, अगर डाला गया मोबाइल नंबर प्राधिकरण के रिकॉर्ड से मेल खाता है, तो ये स्क्रीन पर फ्लैश होगा कि जिस मोबाइल नंबर को आपने डाला है, वो पहले ही हमारे रिकॉर्ड से सत्यापित है। ध्यान रखें कि मोबाइल नंबर को अपडेट करने की प्रक्रिया ऑनलाइन नहीं की जा सकती। मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए आपको अपने करीबी आधार केंद्र पर जाना होगा।
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी से मिले कन्हैया कुमार, क्या थामेंगे कांग्रेस का हाथ...