• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020
  4. US President Biden signs to rejoin Paris Agreement
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 जनवरी 2021 (11:07 IST)

बाइडन ने पलटा ट्रंप का फैसला, अमेरिका फिर पेरिस समझौते में शामिल

बाइडन ने पलटा ट्रंप का फैसला, अमेरिका फिर पेरिस समझौते में शामिल - US President Biden signs to rejoin Paris Agreement
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौता तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) में अमेरिका के पुनः शामिल होने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए।
बाइडन ने बुधवार को कहा कि मैंने जो प्रतिबद्धताएं व्यक्त की हैं, उसके अनुसार हम आज से पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौता में शामिल होने जा रहे हैं।

पेरिस समझौते में शामिल 195 देशों और अन्य हस्ताक्षरकर्ताओं के लिए कार्बन प्रदूषण को कम करने और उनके जीवाश्म ईंधन उत्सर्जन की निगरानी करने तथा उसकी जानकारी देने का लक्ष्य रखा गया है। चीन के बाद अमेरिका दुनिया का दूसरे नंबर का सबसे बड़ा कार्बन उत्सर्जक देश है।
 
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौता तथा डब्ल्यूएचओ से अलग कर लिया था।
 
बाइडन ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण को स्थगित करने के कार्यकारी आदेश पर भी हस्ताक्षर कर दिया। (वार्ता)