मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अफगानिस्तान में तालिबान
  4. evacuation of Sikhs and Hindus, Ministry of External Affairs,
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 अगस्त 2021 (18:53 IST)

हिंदुओं-सिखों को अफगानिस्‍तान से लाएंगे भारत, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिया बयान

हिंदुओं-सिखों को अफगानिस्‍तान से लाएंगे भारत, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिया बयान - evacuation of Sikhs and Hindus, Ministry of External Affairs,
अफगानिस्तान-तालिबान संकट के बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि अफगानिस्तान में फंसे हिंदुओं और सिखों को निकालने का इंतजाम विदेश मंत्रालय करेगा। पुरी ने यह बयान दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान दिया।

अफगानिस्तान-तालिबान संकट के बीच केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरगदीप सिंह पुरी ने कहा है कि हिंदुओं और सिखों को निकालने के लिए सरकार सभी इंतजाम कर रही है।

उन्होंने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि अफगानिस्तान में फंसे हिंदुओं और सिखों को सुरक्षित निकालने के सभी इंतजाम विदेश मंत्रालय और अन्य संबंधित लोगों के द्वारा किया जाएगा।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर स्थिति बहुत खराब है। वहां पर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है। सभी लोग देश से बाहर जाना चाहते हैं, लेकिन वहां पर फ्लाईट उपलब्ध नहीं हैं। इस बीच एयरपोर्ट पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद दहशत और अधिक फैल गई है। गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है।