T20I World Cup 2024 में पहली बार विराट कोहली पहुंचे दोहरे आंकड़े तक, जड़ा पहला छक्का
विराट कोहली हर आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के शीर्ष बल्लेबाज रहते हैं लेकिन इस बार टी-20 विश्वकप में वह पहली बार भारत के सबसे फ्लॉप बल्लेबाज साबित हो रहे हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने 24 गेंदो में 24 रन बनाए और फिर मिड ऑफ में राशिद खान की गेंद पर नबी को अपना कैच थमा दिया।
इस टी-20 विश्वकप में पहली बार हुआ जब विराट कोहली दोहरे आंकड़े तक गए। आयरलैंड के खिलाफ 1 पाकिस्तान के खिलाफ 4 और अमेरिका के खिाफ गोल्डन डक पर आउट हो चुके विराट कोहली अब 4 मैचों में 29 रन बना चुके हैं।
हालांकि आज नवीन उल हक की गेंद पर उन्होंने अपने इस टूर्नामेंट का पहला छक्का जड़ा। इस टूर्नामेंट का पहला चौका उन्होंने नसीम शाह की गेंद पर 9 जून को जड़ा था।
क्रिकेट पंडितो और विशेषज्ञों का मानना था कि सुपर 8 वेस्टइंडीज में खेले जाने के बाद विराट कोहली फॉर्म में आ जाएंगे क्योंकि कैरिबियाई द्वीप में बल्लेबाजी के मुफीद पिच है लेकिन लगता है कोहली के फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।