• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Uganda skipper steps down after dismal outing in T20I World Cup
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 20 जून 2024 (18:52 IST)

T20I World Cup में खराब प्रदर्शन से टूटा दिल, स्वदेश आकर कप्तान ने दिया इस्तीफा

यूगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा ने टी20 विश्व कप से लौटने के बाद कप्तानी छोड़ी

T20I World Cup में खराब प्रदर्शन से टूटा दिल, स्वदेश आकर कप्तान ने दिया इस्तीफा - Uganda skipper steps down after dismal outing in T20I World Cup
यूगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा ने टी20 विश्व कप में अपनी टीम के ग्रुप चरण में अभियान खत्म होने के बाद स्वदेश लौटने पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया।यूगांडा की टीम टी20 विश्व कप में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ महज एक जीत दर्ज कर सकी थी जिससे टीम दो अंक लेकर ग्रुप सी में चौथे स्थान पर रही।

मसाबा पिछले पांच साल से टीम के कप्तान थे जिसमें टी20 विश्व कप में टीम की अगुआई करना भी शामिल था। वह 63 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 24 विकेट झटकने के अलावा 439 रन बना चुके हैं। वह तेज गेंदबाजी के अलावा स्पिन गेंदबाजी दोनों कर सकते हैं जिसमें ऑफ ब्रेक और लेग ब्रेक गेंदबाजी शामिल है।
टी20 विश्व कप में इस 32 वर्षीय गेंदबाज ने पांच विकेट झटके जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 रन देकर दो विकेट चटकाने वाला स्पैल भी शामिल रहा।

यूगांडा क्रिकेट संघ द्वारा सोशल मीडिया पर साझा एक स्पीच में मसाबा ने कहा, ‘‘कप्तानी से हटने के बारे में मैं कुछ समय से विचार कर रहा था। ’’टी20 विश्व कप से लौटने के एक दिन बाद उन्होंने अपनी विदाई स्पीच में कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों से देश की टीम की अगुआई करना मेरी जिदंगी में सम्मान की बात है। ’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी