• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. virat kohli and rohit sharma form becomes a headache for team india, t20 world cup ind vs afg
Last Updated : शनिवार, 22 जून 2024 (13:25 IST)

विराट और रोहित बने टीम पर बोझ, फैंस का सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

विराट और रोहित बने टीम पर बोझ, फैंस का सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा - virat kohli and rohit sharma form becomes a headache for team india, t20 world cup ind vs afg
India vs Afghanistan Super 8 T20 World Cup : भारत ने सुपर 8 स्टेज का अपना पहला मैच भले ही जीत लिया हो लेकिन इस वक्त भारतीय खेमे में जो सबसे बड़ी चिंता का विषय है वो है भारत के सलामी बल्लेबाज जो हैं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli), जिनका अनुभव देखा जाए तो भारत को कुछ ऐसी शुरुआत देनी चाहिए कि मध्य क्रम के बल्लेबाजों पर ज्यादा भार ना आए। 



इन्हीं दोनों का टीम की कमजोरी बनना एक चिंता का विषय है, वो ऐसे क्योंकि टी20 विश्व कप अब ऐसे पड़ाव पर है कि यहाँ हर एक कदम फूक फूक कर चलना होगा, इसके बाद भारत का मैच बांग्लादेश के साथ है और उसके बाद इन्हे मिलना है 'Mighty Australians' से, जो पिछले साल हमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी हरा चुके हैं और 19  नवंबर को जो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जख्म मिले थे वे आज भी भर नहीं पाए हैं।

आश्चर्य की बात तो यह है कि विराट कोहली जो IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन (741) बनाने वाले बल्लेबाज रहे उनका फॉर्म इस वक्त इतना बुरा चल रहा है कि फैन्स मजबूर हो गए हैं उनकी बल्लेबाजी की आलोचना करने के लिए, उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच से पहले ग्रुप स्टेज में 3 परियों में सिर्फ 5 रन बनाए और अब जब वेस्ट इंडीज में वर्ल्ड कप शिफ्ट हुआ तो लग रहा था कि शायद अब कोहली की फॉर्म में वापसी होगी, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ भी वे 24 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं रोहित शर्मा ने इस मैच से पहले 3 परियों में 68 रन बनाए थे और इस मैच में वे 13 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए। कुछ लोगों का कहना यह भी है कि विराट कोहली को 3 नंबर पर वापस बैटिंग करने लौट जाना चाहिए।



अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में सूर्या और हार्दिक ने बल्लेबाजी संभाली और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया और उसके बाद फिर गेंदबाजी में तो बुमराह (3) ने हमेशा कमाल दिखाया ही है, उनका साथ दिया अर्शदीप (3) और कुलदीप (2) ने जिसकी बदौलत भारतीय टीम 47 रनों से जीती लेकिन जैसे जैसे अब वर्ल्ड कप आगे बढ़ रहा है विराट और रोहित का फॉर्म में वापस आना बेहद जरुरी है, बल्लेबाजी इकाई में एकता होगी, टीम में एकता होगी तभी भारतीय टीम अपना दूसरा टी20 विश्व कप उठा पाएगी। 
 
 
X (पूर्व Twitter) पर विराट और रोहित को लेकर फेन्स का रिएक्शन