रोहित शर्मा ने ट्रॉफी लेते वक्त WWE स्टार Ric Flair को किया कॉपी, फ्लेयर का रिएक्शन हुआ वायरल
Rohit Sharma Ric Flair Strut T20 World Cup 2024 : भारत ने 29 जून को साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दूसरी बार अपने नाम किया। कहीं ख़ुशी के आंसू नजर आए तो कहीं जश्न का माहौल। जीत के बाद रोहित शर्मा ने BCCI सचिव जय शाह से ट्रॉफी ली। इस दौरान जिस अंदाज में वे ट्रॉफी लेने गए, उस 'Walk' का वीडियो हर जगह वायरल हो गया और सभी को उनका अंदाज बहुत पसंद आया।
जब ट्रॉफी लेने के लिए टीम कप्तान रोहित का इंतजार कर रही थी, रोहित जय शाह की ओर बढ़े। आगे बढ़ते हुए टीम इंडिया के कप्तान ने कुश्ती के दिग्गज और WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर की नकल की।
16 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके WWE स्टार ने फिर रोहित का वीडियो भी अपने X (पूर्व Twitter) अकाउंट पर शेयर किया और लिखा "रोहित शर्मा मेरी प्लेबुक से एक पेज लिया! वाह!" (Rohit Sharma Taking A Page Out Of My Playbook! WOOOOO)
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra)
June 30, 2024
रिक फ्लेयर कुश्ती के इतिहास में सबसे बड़ी शख्सियतों में से एक हैं। वह 70s और 80s में एक बहुत बड़े स्टार थे और अभी भी फैन्स उन्हें बहुत पसंद करते हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान पूरी दुनिया की यात्रा की और कईंत चैंपियनशिप पर कब्जा किया।
फ्लेयर को उनके WOOOOOO करने के अंदाज और रिंग में दमदार एंट्री के लिए भी जाना जाता है।
पिछले कुछ वर्षों में कई लोगों ने क्रिकेट सहित अन्य खेलों में उनके स्टाइल की नकल की है। उन्हें 'Nature Boy' के नाम से भी जाना जाता है।
वे 16 बार World Cup, 6 बार Heavy Weight Champion और 2 बार WWE Champion बने। सभी इवेंट को मिलाकर उन्होंने 21 बार चैंपियनशिप जीता है। उन्होंने 5 बार शादियां की है। उन्होंने शुरुआत 1972 में की थी, उनका कुश्ती करियर 50 सालों तक चला।
रिक फ्लेयर ने "नेचर बॉय" उपनाम को एक दूसरे स्टार बडी रोजर्स (Buddy Rogers) को श्रद्धांजलि के रूप में अपनाया था, जिन्होंने उनसे पहले इस नाम का इस्तेमाल किया था। बडी रोजर्स 1950s और 1960s में एक प्रसिद्ध Wrestler थे। अपने कुश्ती करियर के दौरान रोजर्स को "नेचर बॉय" के नाम से भी जाना जाता था।
जीत के बाद 'Unique Walk' बनता जा रहा ट्रेंड
इस तरह एंट्री लेना का अंदाज आजकल एक ट्रेंड बन गया है। 2022 फीफा विश्व कप फाइनल में अर्जेंटीना की जीत के बाद लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की वजह से यह सबसे ज्यादा ट्रेंड में आया और उसके बाद IPL 2024 में भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मेसी की नक़ल की थी और अब रोहित शर्मा ने रिक फ्लेयर की।