शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. ICC declares amount of prize money for T20I World Cup winners
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 3 जून 2024 (19:21 IST)

T20I World Cup जीतने वाली टीम को मिलेंगें 20 करोड़ रुपए, ICC ने किया ऐलान

आईसीसी ने टी20 विश्व कप के लिये रिकॉर्ड 11. 25 मिलियन डॉलर ईनाम का ऐलान किया

T20I World Cup जीतने वाली टीम को मिलेंगें 20 करोड़ रुपए, ICC ने किया ऐलान - ICC declares amount of prize money for T20I World Cup winners
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने टी20 विश्व कप के लिये रिकॉर्ड 11 . 25 मिलियन डॉलर ( करीब 93 करोड़ 51 लाख रूपये ) पुरस्कार राशि का ऐलान किया है जिसमे से विजेता को 2 . 45 मिलियन डॉलर ( करीब 20 करोड़ 36 लाख रूपये ) दिये जायेंगे।

उपविजेता को 1 . 28 मिलियन डॉलर मिलेंगे जबकि सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को 787500 डॉलर दिये जायेंगे।पिछली बार कुल ईनामी राशि 5 . 6 मिलियन डॉलर थी जिसमे से विजेता इंग्लैंड को 1 . 6 मिलियन डॉलर मिले थे।
आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप के नौवे सत्र में 20 टीमों के टूर्नामेंट के विजेता को 2 . 45 मिलियन डॉलर ईनाम के तौर पर मिलेंगे जो टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वोच्च ईनामी राशि है। इसके अलावा ट्रॉफी भी 29 जून को बारबडोस में फाइनल के बाद दी जायेगी ।’’

सुपर आठ से आगे नहीं जा पाने वाली चारों टीमों में से प्रत्येक को 382500 डॉलर दिये जायेंगे जबकि नौवें से 12वें स्थान की टीमों को 247500 डॉलर और 13वें से 20वें स्थान की टीमों को 225000 डॉलर मिलेंगे।

आईसीसी ने कहा ,‘‘ हर टीम को प्रत्येक मैच जीतने पर (सेमीफाइनल और फाइनल के अलावा ) 31154 डॉलर मिलेंगे।’’55 मैचों का टूर्नामेंट 28 दिन तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में नौ स्थानों पर खेला जायेगा। इसमें पहली बार 20 टीमें भाग ले रही हैं। पहले दौर के 40 मैचों के बाद शीर्ष आठ टीमें सुपर आठ में पहुंचेंगी । उनमें से चार टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
T20I के सबसे कम स्कोर पर आउट हुई श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका ने 77 रनों पर समेटा