• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप मैच प्रीव्यू
  4. Pumped up Australia to kick off World Cup campaign against minnows Oman
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 5 जून 2024 (15:47 IST)

नए कप्तान के साथ छोटे प्रारुप का विश्वकप सफर कल से तय करेगा ऑस्ट्रेलिया सामने है ओमान

नए कप्तान के साथ छोटे प्रारुप का विश्वकप सफर कल से तय करेगा ऑस्ट्रेलिया सामने है ओमान - Pumped up Australia to kick off World Cup campaign against minnows Oman
विश्व टेस्ट चैंपियन मेस (गदा) और 50 ओवर के विश्व कप का खिताब पहले ही जीत चुका ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप में गुरुवार को यहां जब ओमान के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा तो उसकी नजरें एक ही समय में तीनों विश्व खिताब अपने काम करने वाली पहली टीम बनने पर टिकी होंगी।

इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की नजरें अपने अनुभवी खिलाड़ियों हैं।
टी20 विश्व कप खिताब लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया से दूर रहा लेकिन 2021 में टीम ने पहली बार इस प्रारूप में विश्व कप जीता। एक साल बाद हालांकि घरेलू मैदान पर टीम लीग चरण से भी आगे बढ़ने में नाकाम रही।

ऑस्ट्रेलियाई टीम में मैच विजेताओं की कोई कमी नहीं है। ऑलराउंडर और नवनियुक्त कप्तान मिचेल मार्श तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। ट्रेविस हेड शानदार फॉर्म में हैं और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तथा एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ टीम की जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप चरण में अपनी एकादश के साथ प्रयोग कर सकती है। लेग स्पिनर एडम जंपा की टीम में अहम भूमिका होगी जबकि बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर को भी मौका मिलने की उम्मीद है।मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की अनुभवी तेज गेंदबाजी तिकड़ी हमेशा की तरह विश्वसनीय है।

ओमान को नामीबिया के खिलाफ अपने पहले मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा। टीम ने हालांकि गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को सुपर ओवर में खींचा। टीम को हालांकि अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उलटफेर करना है तो बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। (भाषा)

टीमें इस प्रकार हैं:

ऑस्ट्रेलिया:मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जंपा।

ओमान:आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, अयान खान, कश्यप प्रजापति, शोएब खान, मोहम्मद नदीम, प्रतीक आठवले, नसीम खुशी, खालिद कैल, मेहरान खान, बिलाल खान, कलीमुल्लाह, फैयाज बट, शकील अहमद, रफीउल्लाह। रिजर्व: जतिंदर सिंह, समय श्रीवास्तव, सुफियान महमूद, जय ओडेड्रा।

समय: मैच भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे शुरू होगा।
ये भी पढ़ें
T20I World Cup में मेजबान से भिड़ेगा पाकिस्तान, बचना होगा उलटफेर से