• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. Tim David included in australian side for T20 world cup
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 (16:52 IST)

सिंगापुर में जन्मा यह खिलाड़ी शामिल हुआ टी-20 विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में

मुंबई इंडियन्स ने खरीदा था 8.25 करोड़ में

सिंगापुर में जन्मा यह खिलाड़ी शामिल हुआ टी-20 विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में - Tim David included in australian side for T20 world cup
सिडनी: सिंगापुर में जन्में आक्रामक बल्लेबाज टिम डेविड को ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप की टीम में शामिल किया गया है जबकि सीनियर सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भारत दौरे से विश्राम दिया गया है।ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को टी20 विश्वकप और भारत दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया।

लंबे शॉट जमाने के लिए मशहूर 26 वर्षीय डेविड ने 2019 और 2020 में सिंगापुर की तरफ से 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिनमें उनका औसत 46.5 रहा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नियमों के अनुसार हालांकि वह तुरंत प्रभाव से ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेल सकते हैं।डेविड ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अपने लिए विशेष जगह बनाई है। वह विश्व भर के टी20 लीग में खेलते हैं।

अब तक ऐसा रहा है करियर

लेग-स्पिनर स्वेपसन की जगह डेविड को टीम में शामिल किया गया है जो फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण आकर्षण के पात्र बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर की संयुक्त राष्ट्रीयता रखने वाले टिम डेविड सिंगापुर के लिये 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं, और अब वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से पदार्पण करने के लिये तैयार हैं।

डेविड ने पिछले दो सालों में फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में 86 टी20 मैच खेलते हुए 168.40 की स्ट्राइक रेट से 1,874 रन बनाये हैं। आंकड़ों बताते हैं कि डेविड औसतन हर 4.5 गेंदों पर एक चौका या छक्का जड़ते हैं, और 16 से 20 ओवर के बीच उनका स्ट्राइक रेट 204.8 का हो जाता है।


मुंबई इंडियन्स ने खरीदा था 8.25 करोड़ में

डेविड के माता-पिता ऑस्ट्रेलियाई हैं लेकिन उनका जन्म सिंगापुर में हुआ था। जब वह दो वर्ष के थे तब उनके माता-पिता पर्थ में बस गए थे। इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने डेविड को इस साल के शुरू में 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा था।
ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने बयान में कहा,‘‘टिम डेविड ने विश्वभर की लीग में अच्छा प्रदर्शन करके अपने लिए विशेष स्थान बनाया है और इस कारण उन्हें टीम में जगह दी गई है।’’

आरोन फिंच की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम इस महीने के आखिर में भारत का दौरा करेगी जिसमें वह 20 सितंबर से तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी।

सलामी बल्लेबाज वॉर्नर को भारत दौरे से विश्राम दिया गया है। भारत दौरे के लिए चुनी गई टीम में उनकी जगह कैमरन ग्रीन को रखा गया है।

बेली ने कहा,‘‘ यह लगभग वही टीम है जिसने ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से पिछले साल पहली बार टी20 विश्व कप जीता था। यह टीम अब घरेलू धरती पर इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर उत्साहित है।’’

पिछले साल विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में केवल एक बदलाव किया गया है तथा मिशेल स्वेपसन की जगह डेविड को टीम में लिया गया है।भारत दौरे में वॉर्नर की जगह कैमरन ग्रीन लेंगे।
ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप के लिए टीम इस प्रकार है : आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उपकप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड , डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।