• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Statement of Home Minister Devendra Fadnavis regarding the seized boat
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 अगस्त 2022 (15:55 IST)

फडणवीस बोले, जब्त नाव में कोई आतंकी संबंध नहीं, महाराष्ट्र ATS ने दर्ज की प्राथमिकी

फडणवीस बोले, जब्त नाव में कोई आतंकी संबंध नहीं, महाराष्ट्र ATS ने दर्ज की प्राथमिकी - Statement of Home Minister Devendra Fadnavis regarding the seized boat
मुंबई। महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) ने मुंबई के निकट रायगढ़ तट पर नौका में एके-47 राइफल और कारतूस मिलने के मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते कहा कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 7 और 25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और महाराष्ट्र एटीएस की नवी मुंबई इकाई मामले की जांच कर रही है।
 
रायगढ़ जिले के हरिहरेश्वर-श्रीवर्धन तट पर गुरुवार को सुबह 16 मीटर लंबी 1 संदिग्ध नौका मिली जिस पर 3 एके-47 राइफल और कारतूस रखे हुए मिले थे। इसके बाद हड़कंप मच गया था। हालांकि अधिकारियों ने कहा था कि इस मामले में आतंकवाद का कोई पहलू नहीं है।
 
नौका पर हथियार मिलने से दही हांडी कार्यक्रमों और गणेश उत्सवों के मद्देनजर लोगों के बीच दहशत फैल गई थी। लेकिन महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस मामले में कोई आतंकी संबंध नहीं पाया गया है। फडणवीस ने गुरुवार को राज्य की विधानसभा को सूचित किया कि नौका का नाम लेडी हैन है और इसकी मालिक 1 ऑस्ट्रेलियाई महिला है। फडणवीस ने कहा कि नौका से 3 'असॉल्ट राइफल', विस्फोटक और दस्तावेज भी मिले हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रवीण नेत्तर हत्याकांड : NIA ने 5 मुख्य आरोपियों को लिया हिरासत में