मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Share market
Written By
Last Updated :मुंबई , शुक्रवार, 2 जून 2017 (14:39 IST)

सेंसेक्स, निफ्टी अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर

सेंसेक्स, निफ्टी अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर - Share market
मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सतत लिवाली का दौर चलने से शुक्रवार को शेयर बाजार अपने अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंचकर खुले।
 
पिछले दो सत्र के कारोबार में 21.81 अंक टूटने के बाद आज शुरुआती कारोबार में तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 194.97 अंक यानी 0.62 प्रतिशत चढ़कर 31,332.56 अंक पर खुला। इससे पहले 31 मई को यह 31,255.28 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।
 
इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 57.40 अंक यानी 0.59 प्रतिशत सुधरकर 9,673.50 अंक के अब तक सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले यह भी 31 मई को दिन में कारोबार के समय 9,649.60 अंक पर पहुंच गया था।
 
ब्रोकरों के अनुसार न्यूयॉर्क में गुरुवार के कारोबार में तीनों प्रमुख सूचकांकों के मजबूत रहने से एशियाई बाजारों का रूख स्थिर रहा जिससे घरेलू बाजार में तेजड़िया रूख देखने को मिला। (भाषा)