• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bse, sensex, stock market
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 अप्रैल 2018 (17:07 IST)

सेंसेक्स 161 अंक चढ़ा, निफ्टी 48 अंक मजबूत

सेंसेक्स 161 अंक चढ़ा, निफ्टी 48 अंक मजबूत - Bse, sensex, stock market
मुंबई। अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच सीडी, तेल एवं गैस और  एफएमसीजी समूहों में हुई लिवाली के दम पर लगातार तीसरे दिन बढ़त बनाता हुआ  बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 161.57 अंक चढ़कर 33,653.61 अंक  पर और एनएसई का निफ्टी 47.75 अंक की मजबूती के साथ 10,333.70 अंक पर बंद  हुआ।


विश्लेषकों के मुताबिक, बाजार में निवेश धारणा मजबूत है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड  ट्रंप ने चीन के खिलाफ अपना ट्विटर युद्ध खत्म नहीं किया है लेकिन घरेलू निवेशक विदेशी  रुख के बजाय घरेलू उतार-चढ़ाव पर नजर बनाए हुए हैं। घरेलू स्तर पर इस सप्ताह के अंत  से दिग्गज कंपनियों के वार्षिक परिणाम आने लगेंगे।

ऐसा अनुमान है कि कंपनियां बीते वर्ष  की चौथी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन करेंगी जिससे निवेशकों का उत्साह बना हुआ है। सेंसेक्स की शुरुआत बढ़त के साथ 33,653.61 अंक से हुई। कारोबार के दौरान यह  33,846.50 अंक के दिवस के उच्चतम और 33,578.91 अंक के दिवस के निचले स्तर से  होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.48 फीसदी के उछाल के साथ 33,78.54 अंक पर  बंद हुआ।

सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियां हरे निशान में रहीं और 12 लाल निशान में  जबकि एनटीपीसी के शेयरों की कीमतें अपरिवर्तित रहीं। निफ्टी भी सेंसेक्स की तरह तेजी के साथ 10,333.70 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान  10,397.70 अंक के उच्चतम और 10,328.50 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत  दिवस की तुलना में 0.46 फीसदी की छलांग लगाकर 10,379.35 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी की 50 में से 26 कंपनियां तेजी में और 24 गिरावट में रहीं। दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा छोटी और मझौली कंपनियों में कम लिवाली रही। बीएसई का  मिडकैप 0.16 फीसदी यानी 25.82 अंक की तेजी में 16,622.39 अंक पर और स्मॉलकैप  0.38 फीसदी यानी 68.41 अंक की बढ़त में 17,951.40 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,906 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,654 में तेजी,1,069  में गिरावट और 183 कंपनियों के शेयर के दाम पूरे दिन के उतार-चढ़ाव के बाद  अपरिवर्तित बंद हुए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पाइंट नीमो, जहां जू्ल्स वर्न की कल्पना साकार है....