मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Wrestler Yogeshwar Dutt, Fitness
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017 (00:21 IST)

योगेश्वर का कुश्ती लीग नहीं, फिटनेस पर ध्यान

योगेश्वर का कुश्ती लीग नहीं, फिटनेस पर ध्यान - Wrestler Yogeshwar Dutt, Fitness
नई दिल्ली। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने गुरुवार को कहा कि उनका ध्यान आगामी कुश्ती लीग पर नहीं, बल्कि अपनी फिटनेस में वापसी पर लगा हुआ है।
 
लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता और एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता योगेश्वर ने दिल्ली ओलंपिक खेलों का ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किए जाने के बाद कहा कि मेरी फिटनेस अच्छी है और मेरी तैयारी भी अच्छी चल रही है। मेरा अगले साल जनवरी में पूरी तरह फिट होकर मैट पर लौटने का लक्ष्य है।
 
आगामी कुश्ती लीग में उतरने के बारे में पूछने पर योगेश्वर ने साफ शब्दों में कहा कि अभी मैंने कुश्ती लीग में उतरने के बारे में कुछ सोचा नहीं है। मेरा ध्यान सिर्फ फिटनेस पर लगा हुआ है। मुझे अगले साल राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में हिस्सा लेना है इसलिए मैं अपनी फिटनेस वापस चाहता हूं।
 
उन्होंने दिल्ली ओलंपिक संघ को दिल्ली ओलंपिक खेलों का ब्रांड एम्बेसेडर बनाए जाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली ओलंपिक संघ को धन्यवाद देता हूं। खिलाड़ी को खेलों से जुड़ा रहना चाहिए। इन खेलों से नई प्रतिभाएं निकलकर सामने आएंगी और इसके लिए सभी के सहयोग की जरूरत है।
 
दिल्ली में 9 से 18 दिसंबर तक होने वाले इन खेलों का उद्घाटन और समापन समारोह तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा जिसमें योगेश्वर भी मौजूद रहेंगे। योगेश्वर इसके साथ-साथ अन्य खेल स्तरों का भी दौरा करेंगे। 
 
इन खेलों में 10 हजार खिलाड़ी और अधिकारी 34 खेलों में हिस्सा लेंगे, जो दिल्ली के 25 अलग-अलग स्टेडियमों में आयोजित किए जाएंगे। पिछली बार खेल 2015 में आयोजित हुए थे उस समय उन खेलों का आयोजन 25 साल बाद हुआ था। इस बार 2 साल के अंतराल में ही यह खेल आयोजित हो रहे हैं।
 
पिछली बार इन खेलों में 90 लाख रुपए की पुरस्कार राशि और 75 लाख रुपए की स्पोर्ट्स किट दी थी। इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली सरकार इन खेलों में 2 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि और 1 करोड़ रुपए की स्पोर्ट्स किट देगी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
शोएब अख्तर ने पिच फिक्सिंग पर जताई हैरानी