मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Erica Vib, Pro Wrestling League
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 1 जनवरी 2017 (14:26 IST)

रेसलिंग लीग : मैं दिल जीतने आई हूं : एरिका वीब

रेसलिंग लीग  : मैं दिल जीतने आई हूं : एरिका वीब - Erica Vib, Pro Wrestling League
नई दिल्ली। सोमवार से शुरू होने वाली प्रो रेसलिंग लीग के लिए विदेशी खिलाड़ियों के यहां आने का सिलसिला शुरू हो गया है। ओलंपिक चैंपियन कनाडा की एरिका वीब और रजत पदक विजेता यूक्रेन की मारिया मामाशुक के अलावा विश्व चैंपियन रूस के मैगोमद कुर्बानालिऊ यहां पहुंच चुके हैं। लीग के आयोजक प्रो स्पोर्टीफाई के अधिकारी और कार्यकर्ता इनकी अगवानी के लिए मौजूद थे।
यहां पहुंचने पर एरिका वीब ने कहा कि मैं यहां कुश्तियां जीतने के अलावा भारतीय कुश्तीप्रेमियों का दिल जीतने आई हूं। कनाडा में बड़ा भारतीय समुदाय है जिनसे बात करके मेरी भारत के बारे में काफी अच्छी राय बनी है।
 
एरिका वीब इस लीग में 75 किलो वर्ग में अपनी चुनौती रखेंगी। वे मुंबई महारथी टीम से खेलेंगी, वहीं मामाशुक भी इसी वजन वर्ग में उत्तरप्रदेश दंगल की टीम से खेलेंगी। मैगोमद 70 किलो वर्ग में हरियाणा की ओर से चुनौती रखेंगे। 
 
इसके अलावा एनसीआर पंजाब की वैसिलिसा (75 किलो) और ओडुनायो (53 किलो), हरियाणा हैमर्स की ओलंपिक मेडलिस्ट सोफिया मैटसन, मारवा आमरी (58 किलो) और यूपी टीम की एलित्सा यानकोवा वर्ल्ड चैंपियनशिप के मेडलिस्ट अब्दुल सलाम गाडिसोव (97 किलो) के साथ राजधानी पहुंच चुके हैं।
 
मुंबई की कैरोलिना (48 किलो), जयपुर की जेनी फ्रेनसन (75 किलो) और दिल्ली की एलिना मखानिया स्टैडनिक (75 किलो) भी यहां पहुंच चुके हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सोमदेव ने अचानक प्रोफेशनल करियर को अलविदा कहा