शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. World Wrestling Competition, Freestyle Wrestling
Written By
Last Updated : रविवार, 27 अगस्त 2017 (00:51 IST)

विश्व कुश्ती : फ्रीस्टाइल में 2 वजन जुड़े, ग्रीको रोमन में भारी उठापटक

विश्व कुश्ती : फ्रीस्टाइल में 2 वजन जुड़े, ग्रीको रोमन में भारी उठापटक - World Wrestling Competition, Freestyle Wrestling
पेरिस। कुश्ती की विश्व संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने फ्रीस्टाइल कुश्ती में मौजूदा ओलंपिक और गैर ओलंपिक वजन वर्गों को बरकरार रखते हुए इसमें 2 वजन वर्ग जोड़े हैं जबकि ग्रीको रोमन के वजन वर्गों में भारी उठापटक की गई है।
 
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के ब्यूरो ने यहां चल रही विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान अपनी बैठक में फ्रीस्टाइल, महिला वर्ग और ग्रीको रोमन तीनों के वजन वर्गों में संख्या को 8 से बढ़ाकर 10 कर दिया है। बैठक में नए वजन वर्गों का मुद्दा सबसे ज्वलंत मुद्दा था। 
 
पिछले वर्ष ही यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के अध्यक्ष ने संकेत दिया था कि कुश्ती के वजन वर्गों को 8 से 10 किया जाएगा जिसके बाद यह अटकलें लग रही थीं कि नए वजन वर्गों को कैसे बांटा जाएगा और क्या इससे 6 ओलंपिक वजन वर्ग प्रभावित तो नहीं होंगे। 
 
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ब्यूरो ने वजन वर्गों में परिवर्तन करते हुए मौजूदा वर्गों के प्रभाव को भी गौर से देखा। फ्रीस्टाइल में मौजूदा ओलंपिक और गैर ओलंपिक वजन वर्गों को बरकरार रखते हुए इसमें 2 नए वजन वर्ग 79 किग्रा और 92 किग्रा जोड़े गए हैं। (वार्ता)