• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sushil Kumar Sports Minister Rajyavardhan Singh
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 19 नवंबर 2017 (17:56 IST)

सुशील कुमार को मिले वॉकओवर के सवाल को टाल गए खेलमंत्री

सुशील कुमार को मिले वॉकओवर के सवाल को टाल गए खेलमंत्री - Sushil Kumar Sports Minister Rajyavardhan Singh
नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धनसिंह राठौर ने वाकओवर मिलने के बाद राष्ट्रीय चैंपियन बने पहलवान सुशील कुमार से जुड़े सवाल को रविवार यहां सिरे से टाल दिया। गत सप्ताह इंदौर में राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में वापसी कर रहे दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील के चैंपियनशिप में दबदबे का आलम यह रहा था कि फाइनल समेत उनके तीन प्रतिद्वंद्वी पहलवानों ने उन्हें वॉकओवर दे दिया। सुशील ने अपने शुरुआती दो मुकाबले जीते और अगले तीन मुकाबलों में उन्हें वॉकओवर मिल गया और आसानी से उन्होंने स्वर्ण जीता और राष्ट्रीय चैंपियन बन गए।
 
सुशील चैंपियनशिप में तीन वर्ष बाद वापसी कर रहे थे। राठौर ने इस मामले पर पूछने पर कहा कि मेरा मानना है कि हर खिलाड़ी के पास वापसी करने का हक है और खासकर सुशील जैसे खिलाड़ी को जिन्होंने इस खेल के लिये बहुत कुछ किया है।
 
खेल मंत्री ने साथ ही कहा कि चैंपियनशिप उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं थी इसलिए वह इस मामले पर अधिक कुछ नहीं कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप को एक अलग फेडरेशन ने कराया था और यह मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है, लेकिन मेरा मानना है कि फेडरेशन ने इस चैंपियनशिप को पूरी ईमानदारी से कराया होगा। 
 
दो बार ओलंपिक में पदक जीतने वाले सुशील रियो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले सके थे और तब साथी पहलवान नरसिंह यादव के साथ क्वालिफिकेशन को लेकर उनका बड़ा विवाद हुआ था। दिलचस्प है कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप में रेलवे की ओर से हिस्सा लेने वाले सुशील के साथ ट्रायल में भी कोई पहलवान खेलने नहीं उतरा था और फाइनल में भी बिना बाउट के ही वे चैंपियन बन गए। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
ओलंपियन सुशील कुमार ने पेश की विनम्रता की मिसाल...