• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sumit Nagal's Australian Open journey cut short by Juncheng Shang, Bopanna-Ebden pair moves to second round
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 18 जनवरी 2024 (16:55 IST)

सुमित नागल दूसरे दौर में बाहर, बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी अगले राउंड में

सुमित नागल दूसरे दौर में बाहर, बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी अगले राउंड में - Sumit Nagal's Australian Open journey cut short by Juncheng Shang, Bopanna-Ebden pair moves to second round
Australian Open 2024 tennis : भारत के सुमित नागल (Sumit Nagal) का शानदार सफर आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में चीन के जुनचेंग शांग (Juncheng Shang) के हाथों गुरुवार को मिली हार के साथ समाप्त हो गया।
 
नागल ने पहले दौर के मुकाबले में शीर्ष 30 में शामिल खिलाड़ी को पराजित किया था और गुरुवार को भी आक्रामक अंदाज में शुरूआत की लेकिन वह दो घंटे 50 मिनट तक चले मुकाबले में 18 साल के वाइल्डकार्ड से प्रवेश करने वाले शांग से 2-6 6-3 7-5 6-4 से हार गये।
 
शांग ने तीसरे सेट के बाद से अच्छी सर्विस की और मैच में ‘बैकहैंड बॉल्स’ से परेशानी के बावजूद जीत हासिल की।
 
 इसके बावजूद 26 वर्षीय नागल मेलबर्न पार्क से खुशनुमा याद के साथ बाहर होंगे क्योंकि हरियाणा के झज्जर के इस खिलाड़ी ने पहले क्वालीफायर से मुख्य ड्रा में जगह बनायी और फिर दुनिया के 27वें नंबर के खिलाड़ी एलेक्जेंडर बुबलिक पर जीत हासिल की।
 
नागल को इस प्रदर्शन से 180,000 आस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 95 लाख रुपये) मिलेंगे। उनका 2024 टूर का ज्यादातर बजट इस राशि से पूरा हो जाना चाहिए।
 वहीं युगल ड्रा में भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके आस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू इबडेन ने शुरूआती सेट में 0-5 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जेम्स डकवर्थ और मार्क पोलमैंस की स्थानीय टीम को पराजित किया।
 
विजय सुंदर प्रशांत और अनिरूद्ध चंद्रशेखर की भारतीय जोड़ी को हंगरी के मार्टन फुक्सोविक्स और फैबियन मारोजसान की जोड़ी से 3-6 4-6 से हार झेलनी पड़ी।
 
एन श्रीराम बालाजी और रोमानिया के विक्टर व्लाड कोर्निया शुक्रवार को अपना अभियान इटली के माटियो अर्नाल्डी और आंद्रिया पेलेग्रिनो के खिलाफ शुरू करेंगे।
 
नागल ने शुरू में चीन के खिलाड़ी को बेसलाइन में उलझाया और पहले गेम में ही फोरहैंड विनर से पहला ब्रेक प्वाइंट हासिल किया। उन्हें दूसरा मौका भी मिला जिसमें चीन के खिलाड़ी की बैकहैंड गलती से उन्होंने अंक हासिल किया।
 
शांग ने अपने स्ट्रोक्स में तेजी लाने की कोशिश करते हुए दमदार शॉट लगाये लेकिन नागल भी तैयार थे और वह 3-1 से बढ़त बनाने में सफल रहे।
 
शांग पांचवें गेम में 0-30 से पिछड़ रहे थे लेकिन अच्छी सर्विस से संभल गये।।
 
ये भी पढ़ें
मुफ्त शिक्षा और स्कालरशिप पाने के लिए हॉकी खेलती है अमेरिकी महिला टीम