• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Shuttle leo chong wei to nose cancer
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 सितम्बर 2018 (18:02 IST)

ली चोंग वेई को नाक का कैंसर

ली चोंग वेई को नाक का कैंसर - Shuttle leo chong wei to nose cancer
कुआलालम्पुर। मलेशिया बैडमिंटन संघ ने शनिवार को कहा कि महान शटलर ली चोंग वेई को नाक के कैंसर का पता चला है जो शुरुआती चरण में है और वह ताईवान में इसका उपचार करा रहे हैं। 
 
 
संघ (बीएएम) के अध्यक्ष दातुक सेरी नोर्जा जकारिया ने अपनी वेबसाइट पर बयान में कहा, दातुक ली चोंग वेई से संबंधित हालिया रिपोर्ट के जवाब में बीएएम पुष्टि करता है कि इस खिलाड़ी को नाक के शुरुआती चरण के कैंसर का पता चला है। 
 
हालांकि दो महीने पहले जुलाई में बीएएम ने बयान में कहा था कि उसे सांस संबंधित बीमारी का पला चला है। 
 
बीएएम ने कहा, चोंग वेई इस समय उपचार के लिए ताईवान में हैं और मुझे इस बात की खुशी है कि उपचार से वह अच्छी तरह उबर रहे हैं। वह इस समय आराम कर रहे हैं और इससे उबर रहे हैं। 
 
सोशल मीडिया पर यह भी चल रहा है कि वह कैंसर के तीसरे चरण में हैं। बीएम ने कहा, हम सभी से उनकी और उनके परिवार की निजता का सम्मान करने के लिए कहेंगे। बीएएम लगातार चोंग वेई से संपर्क बनाए हैं और हमारे महान खिलाड़ी को जिस तरह की भी मदद चाहिए, हम उन्हें वो प्रदान करेंगे।
ये भी पढ़ें
एशिया कप में फिर भारत-पाक में महामुकाबला : इन पांच खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर