• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Shi Yuki
Written By
Last Updated : रविवार, 4 फ़रवरी 2018 (20:49 IST)

शी युकी ने टिएन चेन को हराकर पुरुष एकल खिताब जीता

शी युकी ने टिएन चेन को हराकर पुरुष एकल खिताब जीता - Shi Yuki
नई दिल्ली। चीन के चौथे वरीय शी युकी ने रविवार को यहां एकतरफा फाइनल में चीनी ताइपे के तीसरे वरीय चाउ टिएन चेन को हराकर 3,50,000 डॉलर इनामी इंडिया ओपन बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 टूर्नामेंट का पुरुष एकल का खिताब जीत लिया।
 
 
गत उपविजेता टिएन चेन को चीन के खिलाड़ी के खिलाफ 47 मिनट में 18-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा और लगातार दूसरे साल वे इंडिया ओपन में उपविजेता रहे। शी युकी के खिलाफ 2 मैचों में यह टिएन चेन की दूसरी हार है। पिछले साल शी युकी ने दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स में भी चीनी ताइपे के इस खिलाड़ी को हराया था। शी युकी का 2016 के बाद यह पहला खिताब है।
 
तीसरे वरीय और दुनिया के 7वें नंबर के खिलाड़ी टिएन चेन को यहां पिछले साल दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। शी युकी को खिताब जीतने के लिए 26,250 डॉलर की राशि मिली जबकि टिएन चेन को 13,300 डॉलर मिले।
 
टिएन चेन ने पहले गेम में अधिकांश समय दुनिया के 8वें नंबर के खिलाफ और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के उपविजेता शी युकी पर बढ़त बनाए रखी लेकिन चीन के खिलाड़ी ने धैर्य नहीं खोया और अंतिम लम्हों में जोरदार वापसी करते हुए पहला गेम जीत लिया। टिएन चेन के बाद शी युकी के शानदार नेट प्ले और ड्राप शॉट का कोई जवाब नहीं था।
 
गत उपविजेता टिएन चेन ने मैच में अच्छी शुरुआत की और अपने शानदार स्मैश और तेज खेल की बदौलत 7-4 की बढ़त बना ली। वे ब्रेक के समय 11-7 से आगे थे। चीन के खिलाड़ी ने इस दौरान कुछ सहज गलतियां भी कीं और कई शॉट नेट पर और बाहर मारे।
 
ब्रेक के बाद चीन के खिलाड़ी ने बेहतर खेल दिखाते हुए वापसी की। उन्होंने पहले स्कोर 12-14 किया और फिर 15-17 के स्कोर पर टिएन चेन की कई गलतियों का फायदा उठाकर लगातार 5 अंक के साथ 3 गेम प्वॉइंट हासिल किए। टिएन चेन ने एक गेम प्वॉइंट बचाया लेकिन शी युकी ने उन्हें चकमा देते हुए बेहतरीन ड्रॉप शॉट के साथ पहला गेम अपनी झोली में डाला।
 
दूसरे गेम की शुरुआत से ही टिएन चेन फिटनेस को लेकर परेशान दिखे। शी युकी ने शुरुआत में ही बढ़त बना ली और फिर इसे अंत तक बरकरार रखते हुए खिताब जीता। वे ब्रेक के समय 11-6 से आगे थे। इस बढ़त को उन्होंने 14-9 और फिर 18-14 तक पहुंचाया। टिएन चेन ने नेट पर शॉट मारकर शी युकी को 6 चैंपियनशिप प्वॉइंट दिया और अगले अंक में जब वह शी युकी के शॉट को नेट पार कराने में नाकाम रहे, जो उन्होंने खिताबी मुकाबला गंवा दिया।
 
शी युकी ने मैच के बाद कहा कि पिछले साल मैं कोई खिताब नहीं जीत पाया था इसलिए इस साल की शुरुआत में ही खिताब जीतने की खुशी है। मैच के संदर्भ में उन्होंने कहा कि मैच के दौरान टिएन चेन अधिक नर्वस था और मैंने इसका फायदा उठाया और उसे गलती करने के लिए मजबूर किया। निश्चित तौर पर इस जीत से मेरा मनोबल बढ़ा है, क्योंकि मैंने कड़े मैच खेले। इस साल के लक्ष्य के बारे में पूछने पर शी युकी ने कहा कि जब आप एक टूर्नामेंट जीत लेते हो तो दूसरा जीतना चाहते हो और फिर एक और। मेरे साथ भी ऐसा ही है।
 
लगातार दूसरे साल इंडिया ओपन का फाइनल हारने वाले टिएन चेन ने कहा कि मैंने उसे दबाव में डालने की कोशिश की लेकिन मेरे से अधिक तेज था। मैं तेज स्मैश लगाने की कोशिश की लेकिन उसे छका नहीं पा रहा था। मैं 3 गेम तक संघर्ष करने के लिए भी तैयार था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। टिएन चेन ने कहा कि इस साल उनका लक्ष्य एशियाई खेल हैं जिनमें वे अपने देश के लिए पदक जीतना चाहते हैं। (भाषा)