बुधवार, 23 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu, Saina Nehwal, World Badminton Federation
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 दिसंबर 2016 (23:24 IST)

पीवी सिंधू सातवें स्थान पर, साइना की टॉप टेन में वापसी

पीवी सिंधू सातवें स्थान पर, साइना की टॉप टेन में वापसी - PV Sindhu, Saina Nehwal, World Badminton Federation
नई दिल्ली। रियो ओलंपिक में भारत के लिए रजत पदक जीतने वाली स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू हाल के अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की रैंकिंग में लगातार सुधार करते हुए अब सातवें स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि साइना नेहवाल ने एक सप्ताह में ही टॉप टेन में वापसी कर ली।             
रियो ओलंपिक में करिश्माई प्रदर्शन करने वाली सिंधू ने हाल ही में चाइना ओपन का खिताब जीता था, जबकि इसके बाद वह हांगकांग ओपन के फाइनल में पहुंचीं थीं। पिछले सप्ताह वह रैंकिंग में दो स्थान के सुधार के साथ नौवें स्थान पर आ गईं थीं और गुरुवार को ताजा रैंकिंग में फिर दो स्थान के सुधार के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गई हैं।
            
मौजूदा मकाऊ ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में नहीं खेलने वाली सिंधू ने इसके साथ ही 14 से 18 दिसंबर तक वर्ष के अंतिम टूर्नामेंट बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज फाइनल्स में जगह सुनिश्चित कर ली है। इस टूर्नामेंट में शीर्ष आठ खिलाड़ी ही शिरकत करती हैं।
           
सिंधू के अलावा साइना नेहवाल ने एक सप्ताह बाद ही टॉप टेन में वापसी कर ली है। वह एक स्थान के सुधार के साथ 10 वें नंबर पर पहुंच गई हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इस भारतीय बल्लेबाज ने जड़े 6 गेंदों में 6 छक्के