अबोजार बने प्रो कबड्डी लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी
नई दिल्ली। ईरान के अबोजार मोहाजरमिघानी इस साल प्रो कबड्डी लीग में खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने जब उन्हें नई फ्रेंचाइजी गुजरात ने 50 लाख रुपए में खरीदा जबकि भारत के नितिन तोमर के लिए सबसे अधिक बोली लगी।
कल रात हुई नीलामी में अबोजार के अलावा विदेशी खिलाड़ियों में ईरान के अबोलफजल माघसोदलो (दिल्ली, 31 लाख 80 हजार रुपए), ईरान के फरहाद रहीमी मिलाघरदान (तेलुगु टाइटंस, 29 लाख रुपए), थाईलैंड के खोमसान थोंगखाम (हरियाणा, 20 लाख 40 हजार रुपए) और ईरान के हादी ओस्तोरक (यू मुंबा, 18 लाख 60 हजार) के लिए भी भारी-भरकम बोली लगी।
इस साल की नीलामी में टीम यूपी ने नितिन के लिए सर्वाधिक 93 लाख रुपए की बोली लगाई जबकि उनका आधार मूल्य 20 लाख रुपए था। पहले सत्र की नीलामी में राकेश कुमार 12 लाख 80 हजार रुपए के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी थे और उसकी तुलना में नितिन को मिलने वाली राशि में 626 प्रतिशत इजाफा हुआ है।
नितिन के अलावा भारतीय खिलाड़ियों में रोहित कुमार को बेंगलुरू बुल्स ने 81 लाख, मनजीत छिल्लर को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 75 लाख 50 हजार, सुरजीत सिंह को बंगाल वॉरियर्स ने 73 लाख और सेलवामनी के को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 73 लाख रुपए में खरीदा।
दो दिवसीय नीलामी के पहले दिन 12 फ्रेंचाइजियों ने 60 खिलाड़ियों को चुना गया जिन पर 27 करोड़ 27 लाख रूपये खर्च हुए। एलीट रिटेन किए गए खिलाड़ियों के वेतन का फैसला नीलामी के दौरान टीम के सबसे महंगे खरीदे खिलाड़ी के आधार पर होगा। प्रत्येक फ्रेंचाइजी को चौथे सत्र की अपनी टीम से एक एलीट खिलाड़ी को रिटेन करने की स्वीकृति थी।
तेलुगु टाइटंस ने राहुल चौधरी, यू मुंबा ने अनूप कुमार, बंगाल वॉरियर्स ने यांग कुन ली, पटना पाइरेट्स ने संदीप नरवाल और पुणेरी पल्टन ने दीपक हुड्डा को रिटेन किया। जयपुर की टीम ने किसी को रिटेन नहीं किया। नई फ्रेंचाइजियों को नीलामी से पहले एक खिलाड़ी को चुनने की स्वीकृति थी जिसमें टीम हरियाणा ने सुरेंदर नाडा को जबकि टीम गुजरात ने ईरान के फाजेल अत्राचाली को चुना जबकि टीम यूपी ने किसी को नहीं चुनने का फैसला किया। (भाषा)