Last Modified: मुंबई ,
मंगलवार, 23 मई 2017 (14:57 IST)
एनबीए खिलाड़ी फेरिड को भारत में बास्केटबॉल की दशा पर दिया यह बयान
मुंबई। डेनवर नगेट्स के नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) खिलाड़ी केनेथ फेरिड ने भारत में बास्केटबाल की प्रगति के लिए सुविधाओं की कमी पर निराशा जताई है।
फेरिड ने कहा कि अमेरिका से तुलना करें तो यहां भारत में उनके पास सुविधाएं नहीं हैं। हमारे पास हर जगह कोर्ट हैं, भारत में, हर जगह क्रिकेट है, इसलिए टीवी पर क्रिकेट ही अधिक दिखेगा। इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि एनबीए का लक्ष्य देश में बास्केटबॉल को दूसरे नंबर पर का खेल बनाना है। भारत के विभिन्न शहरों में युवाओं और ट्रेनरों के साथ काम के लिए फेरिड भारत आए हैं। (भाषा)