शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Paris Olympics selection trials for Indian shooters beginS
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 (11:25 IST)

Paris Olympics : भारतीय निशानेबाजों के लिए ओलंपिक चयन ट्रायल शुरू

Paris Olympics : भारतीय निशानेबाजों के लिए ओलंपिक चयन ट्रायल शुरू - Paris Olympics selection trials for Indian shooters beginS
Olympic selection trials for Indian shooters : पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के लिए भारतीय पिस्टल और राइफल टीम की चयन प्रक्रिया शुक्रवार को कर्णी सिंह रेंज (Karni Singh Range) में शुरू हुई तो ओलंपियन मनु भाकर (Manu Bhaker) और ईशा सिंह (Esha Singh) 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में शीर्ष स्थान के दावेदार होंगे।
 
 ओलंपिक चयन ट्रायल (ओएसटी) ‘एक और दो’ के शुरुआती दिन में अनीश भानवाला (Anish Bhanwala) और विजयवीर सिद्धू (Vijayveer Sidhu) 25 मीटर रैपिड-फायर स्पर्धा में पांच निशानेबाजों के बीच वर्चस्व कायम करने की कोशिश करेंगे।
 
महिलाओं की स्पोर्ट्स पिस्टल और पुरुषों की रैपिड फायर स्पर्धाओं में ट्रायल ‘एक’ (Trial 1) का फाइनल 20 अप्रैल को होगा, जबकि ट्रायल ‘दो’ (Trial 2) का फाइनल 22 अप्रैल को होगा।
 
pistol और rifle के आठ स्पर्धाओं के ट्रायल यहां 19-27 अप्रैल तक  आयोजित होंगे जबकि तीसरा और चौथा ट्रायल 10 से 19 मई तक भोपाल में होगा।

मनु और ईशा को 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में ओलंपिक की दूसरी कोटा विजेता रिदम सांगवान, अभिदन्या अशोक पाटिल और सिमरनप्रीत कौर बराड़ से चुनौती मिलेगी।
 
Tokyo Olympics 2020 के लिए क्वालीफाई करने से मामूली अंतर से चूके अनीश को 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल में विजयवीर, आदर्श सिंह, भावेश शेखावत और अंकुर गोयल से कड़ी चुनौती मिलेगी।
 
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (National Rifle Association of India NRAI) 25 मीटर पिस्टल और 50 मीटर राइफल स्पर्धाओं में देश के लिए ओलंपिक कोटा स्थान जीतने वाले निशानेबाजों के स्कोर में दो बोनस अंक जोड़ेगा, जबकि 10 मीटर एयर पिस्टल (10m air pistol) और राइफल निशानेबाजों के ट्रायल स्कोर में एक बोनस अंक जोड़ा जाएगा।
 
पांच दावेदारों के बीच सर्वश्रेष्ठ स्कोर वाले शीर्ष दो निशानेबाज पेरिस के लिए क्वालीफाई करेंगे।
 
एनआरएआई ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ओलंपिक चयन ट्रायल का आयोजन पहले से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक होगा। क्वालिफिकेशन के अगले दिन फाइनल्स का आयोजन होगा।  फाइनल में एलिमिनेशन सामान्य रूप से आगे बढ़ेगा और पांचवां निशानेबाज अपने नियमित चरण में बाहर निकलने वाला पहला होगा।
 
पुरुष और महिला 50 मीटर राइफल थ्री-पोजिशन ट्रायल ‘एक और दो’ (men's and women's 50m rifle 3-positions Trials 1&2 ) क्रमशः 24 और 26 अप्रैल को पूरे होंगे, जबकि 10 मीटर एयर राइफल और एयर पिस्टल पुरुष और महिला ट्रायल क्रमशः 25 और 27 अप्रैल को होंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कब तक शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा के भरोसे रहेगा टॉप ऑर्डर? लगातार हार के बाद पंजाब के लिए बड़ा सवाल