• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Ashutosh Sharma and Shashank Singh Shines again but punjab kings lost the match by 9 runs to Mumbai Indians
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 (12:33 IST)

कब तक शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा के भरोसे रहेगा टॉप ऑर्डर? लगातार हार के बाद पंजाब के लिए बड़ा सवाल

Punjab Kings के लिए यह लगातार तीसरी और IPL 2024 में पांचवी हार थी, वे इस वक्त IPL Points Table में आठवें स्थान पर हैं।

कब तक शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा के भरोसे रहेगा टॉप ऑर्डर? लगातार हार के बाद पंजाब के लिए बड़ा सवाल - Ashutosh Sharma and Shashank Singh Shines again but punjab kings lost the match by 9 runs to Mumbai Indians
Shashank Singh Ashutosh Sharma PBKS vs MI : IPL का 33वां मैच मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया जहां MI ने PBKS को 9 रनों से हराकर अपनी तीसरी जीत हांसिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुई मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 20 ओवर में 192 रन का स्कोर खड़ा किया, पंजाब किंग्स (Punjab Kings) इस स्कोर का पीछा नहीं कर पाई और 19.1 ओवर में 183 रन ही बना सकी।

हमेशा की ही तरह इस मैच में पंजाब किंग्स का टॉप आर्डर मैच में कुछ न कर सका, ले देकर हमेशा की ही तरह सारा भार आ गया Uncapped Players शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा पर। शशांक ने 25 गेंदों में 41 रन बनाए वहीँ आशुतोष बने 28 गेंदों में 61 रन की तूफानी पारी खेली जिसमे कई शानदार शॉट्स भी शामिल थे।

भले ही मुंबई इंडियंस ने 9 रनों से जीत हांसिल की हो लेकिन इन दो खिलाड़ियों ने फिर एक बार सभी का दिल जीत लिया। इन दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस आईपीएल में कमाल का रहा है।

Ashutosh Sharma ने अपने डेब्यू (Debut) सीजन में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से काफी तारीफें बटोरी है।
खेले गए 4 मैचों में वे अब तक 205.26 की स्ट्राइक रेट के साथ 156 रन बना चुके हैं वहीँ Shashank Singh ने इस IPL 179.81 की स्ट्राइक रेट के साथ 7 मैचों में 187  रन बनाए हैं। 

शिखर धवन की अनुपस्तिथि में फ़िलहाल पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन (Sam Curran) मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद बेहद निराश थे। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि हमें पूरा यकीन है कि हम जीत की पटरी पर वापस लौटेंगे लेकिन उन्होंने साथ ही आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह की जमकर तारीफ की।
 
उन्होंने कहा कि एक बार फिर से आशुतोष ने अविश्वसनीय पारी खेली, लेकिन एक और करीबी हार रही। यह बहुत मुश्किल है। जिस तरह से अपने शुरू में सारे विकेट गंवा दिए थे और उसके बाद युवा बैटर शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने पारी को संभाला वह वाकई काबिले तारीफ के लायक हैं।
 
सैम करन कहा कि उनमें अविश्वसनीय आत्मविशव्सा है, आप आशुतोष जैसे खिलाड़ियों को तेज गेंदबाजों के खिलाफ स्वीप और बड़े हिट खेलते देखना कमाल था।
 
Punjab Kings के लिए यह लगातार तीसरी और आईपीएल 2024 में पांचवी हार थी, वे इस वक्त IPL Points Table में आठवें स्थान पर हैं।
ये भी पढ़ें
MI vs PBKS : क्या एक बार फिर Mumbai Indians के पक्ष में झुकते दिखे अंपायर? उठने लगे सवाल