• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Novak Djokovic breaks so many records after winning the wimbledon 2020
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 जुलाई 2021 (13:31 IST)

विंबलडन: 52 साल पुराने रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे नोवाक जोकोविच, रचा इतिहास

विंबलडन: 52 साल पुराने रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे नोवाक जोकोविच, रचा इतिहास - Novak Djokovic breaks so many records after winning the wimbledon 2020
विंबलडन फाइनल की रात वही हुआ जिसकी उम्मीद थी। वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच का जादू एक बार फिर मैदान पर ऐसा चला कि उन्होंने सभी का मन मोह लिया। फाइनल में नोवाक ने इटली के माटेओ बेरेटिनी को तीन घंटे 23 मिनट तक चले मुकाबले में 6-7(4), 6-4, 6-4, 6-3 से हराया।

बेरेटिनी के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद नोवाक जोकोविच ने शानदार वापसी की और विंबलडन मेंस सिंगल्स का खिताब जीतकर अपने नाम किया। 34 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी का यह लगातार तीसरा और कुल छठा विंबलडन रहा। इस जीत से जोकोविच ने 20 ग्रैंडस्लैम खिताब के रोजर फेडरर और राफेल नडाल की बराबरी भी की।

52 साल पुराने रिकॉर्ड के पहुंचे बराबर
जानकारी के लिए बता दें कि, जोकोविच ने 9 बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन, तीन बार यूएस ओपन और तीन बार फ्रेंच ओपन के खिताब जीते हैं। विंबलडन की ट्रॉफी अपने नाम करने के साथ ही नोवाक जोकोविच ने 52 साल पहले रॉड लेवर द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी की।

रच सकते हैं इतिहास

नोवाक साल 1969 के बाद एक कैलेंडर वर्ष में तीन ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले 1969 में रॉड लेवर ने यह उपलब्धि अपने नाम की थी। अब सर्बियाई दिग्गज के पास एक कैलेंडर वर्ष में चारों ग्रैंड स्लैम जीतने का बढ़िया मौका है। आखिरी बार ये करिश्मा 1969 में रॉड लेवर ने ही किया था।

34 वर्षीय नोवाक जोकोविच का यह 30वां ग्रैंड स्लैम फाइनल रहा। उनके आगे केवल रोजर फेडरर (31) का नाम आता है। दिलचस्प बात यह है कि नोवाक सिर्फ एक सेट हारकर फाइनल में पहुंचे थे। इससे पहले वह 2013, 2015 और 2019 में तीन मौकों पर विंबलडन फाइनल में दो सेट हार चुके हैं।

ब्योर्न बोर्ग को छोड़ा रेस में पीछे


नोवाक जोकोविच ओपन ऐरा में छठी बार विंबलडन जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। स्वीडन के महान खिलाड़ी ब्योर्न बोर्ग और ब्रिटेन के लॉरेंस डोहर्टी ने 5-5 बार यह टाइटल अपने नाम किया था, लेकिन यह दोनों अब रेस में नोवाक से पीछे हो गए हैं। इस लिस्ट में रोजर फेडरर (8) खिताब का नाम सबसे आगे आता हैं। जबकि अमेरिका के पीट सैम्प्रास ने साथ बार विंबलडन पर कब्जा जमाया।
ये भी पढ़ें
Euro Cup 2020: इट इज़ कमिंग टू रोम, गोलकीपर ने बनाया इटली को चैंपियन