• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. MC Mary Kom wins gold in world boxing championship 6th time
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 24 नवंबर 2018 (16:42 IST)

मैरीकॉम ने छठी बार जीतीं वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप, यह कारनामा करने वाली दुनिया की पहली मुक्केबाज

मैरीकॉम ने छठी बार जीतीं वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप, यह कारनामा करने वाली दुनिया की पहली मुक्केबाज - MC Mary Kom wins gold in world boxing championship 6th time
नई दिल्ली। भारत की सुपरस्टार एमसी मैरीकॉम (48 किग्रा) ने शनिवार को विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप का गोल्ड मैडल जीत लिया। फाइनल में उन्होंने यूक्रेन की हाना ओखोता को हराया। वह छह बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली दुनिया की पहली मुक्केबाज हैं। 
 
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधारी मैरीकॉम ने इससे पहले सेमीफाइनल में उत्तर कोरिया की हयांग मि किम को पराजित किया था। उन्होंने इससे पहले चीन की यू वु पर 5-0 (30-27, 29-28, 30-27, 29-28, 30-27) से जीत दर्ज की थी।
 
बनाया रिकॉर्ड : वर्ल्ड चैम्पियन मैरीकॉम ने विश्व मुक्केबाजी में अब तक सात पदक जीतकर नया कीर्तिमान रच दिया है। 2001 में उन्होंने रजत पदक जीता था। आयरलैंड की केटी टेलर पांच स्वर्ण के साथ छह पदक जीत चुकी हैं। चूंकि केटी अब प्रोफेशनल बॉक्सर बन गई हैं, इस कारण उन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया। ऐसे में मैरीकॉम अब विश्व चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाज हो बन गई हैं। 
 
मैरीकॉम ने कब-कहां जीता पदक
2018 : स्वर्ण पदक (दिल्ली)
2010 : स्वर्ण पदक (बारबाडोस)
2008 : स्वर्ण पदक (चीन)
2006 : स्वर्ण पदक (दिल्ली)
2005 : स्वर्ण पदक (रूस)
2002 : स्वर्ण पदक (तुर्की)
2001 : रजत पदक (पेंसिल्वेनिया)
 
ये भी पढ़ें
शाकिब सबसे कम टेस्ट में 3000 रन और 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने