• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Maria Sharapova
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 अगस्त 2017 (14:59 IST)

शारापोवा सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हटीं

शारापोवा सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हटीं - Maria Sharapova
सिनसिनाटी। रूस की मारिया शारापोवा कंधे की चोट के कारण सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। 
 
पूर्व चैंपियन ने बताया कि गत माह उन्हें स्टैनफोर्ड क्लासिक के पहले दौर के मैच के दौरान बाएं कंधे में चोट लगी थी और इसलिए वे सिनसिनटी से हट रही हैं। इस टूर्नामेंट में रूसी खिलाड़ी को वाइल्ड कार्ड दिया गया था, लेकिन वर्ष के आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन को ध्यान में रखते हुए एहतियातन शारापोवा ने यह फैसला किया है। 
 
वर्ष 2011 में सिनसिनाटी में चैंपियन रहीं शारापोवा शनिवार को यहां खेलने पहुंची थीं लेकिन बाद में डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्होंने हटने का फैसला कर लिया। शारापोवा को अपने पहले राउंड के मैच में विश्व की 12वीं नंबर की खिलाड़ी एलेना ओस्तापेंको से भिड़ना था, जो इस बार की फ्रैंच ओपन चैंपियन बनी हैं।
 
प्रतिबंधित दवा मेलडोनियम के सेवन के आरोप में अपने 15 महीने के निलंबन के बाद वापसी कर रहीं शारापोवा को अभी तक डब्ल्यूटीए टूर में मिले-जुले परिणाम मिले हैं और 30 वर्षीय खिलाड़ी स्टटगार्ट में सेमीफाइनल तक पहुंचीं लेकिन मैड्रिड के दूसरे राउंड में हार गईं जबकि इटालियन ओपन में रिटायर्ड हर्ट हो गईं। इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड से नाम वापस लिया और रोजर्स कप से भी हट गईं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
श्रीलंका को तीसरे टेस्ट में पारी और 171 रनों से हराकर भारतीय टीम ने इतिहास रचा