गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Jammu Kashmir Women's Football Team, Rajnath Singh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 दिसंबर 2017 (20:49 IST)

कश्मीरी महिला फुटबॉल टीम ने राजनाथ से की मुलाकात

कश्मीरी महिला फुटबॉल टीम ने राजनाथ से की मुलाकात - Jammu Kashmir Women's Football Team, Rajnath Singh
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर की महिला फुटबॉल टीम ने मंगलवार को यहां केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। महिला टीम ने मुलाकात के दौरान राजनाथ का ध्यान राज्य में खेल आधारभूत संरचनाओं और अधिक सुविधाएं प्रदान करने की ओर दिलाया।
               
तीन अधिकारियों समेत 25 सदस्‍यीय दल में 'जम्मू कश्मीर मुख्यमंत्री एकादश' की टीम भी शामिल थी, जिन्होंने हाल ही में कोल्हापुर में हुई महिला फुटबॉल लीग में हिस्सा लिया था। टीम में 22 महिला खिलाड़ियों में से 11 जम्मू कश्मीर से, पांच कश्मीर घाटी से, चार जम्मू क्षेत्र से और दो लद्दाख से थीं।
              
महिला टीम ने मुलाकात के दौरान राजनाथ का ध्यान राज्य में खेल आधारभूत संरचनाओं और अधिक सुविधाएं प्रदान करने की ओर दिलाया ताकि राज्य के युवाओं को खेलों में अधिक से अधिक भाग लेने का अवसर मिल सके। 
              
गृहमंत्री ने कहा कि राज्य में खेलों के विकास के लिए पहले ही 100 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि को मंजूरी दी जा चुकी है। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान ही राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से फोन पर बात की और खिलाड़ियों की चिंताओं से उन्हें अवगत कराया।
               
टीम के कोच सतपाल सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर खेल परिषद ने राज्य के कुल 22 में से 19 जिलों में फुटबॉल अकादमी स्थापित की है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर मुख्यमंत्री एकादश टीम के 11 खिलाड़ियों में छह हरियाणा से, तीन ओड़िशा से और बिहार और झारखंड से एक-एक खिलाड़ी शामिल है।
               
टीम की कप्तान अफशान आशिक ने कहा कि राज्य के युवा खिलाड़ियों में काफी प्रतिभा है और उन्हें केवल एक मंच की जरुरत है। श्रीनगर की रहने वाली अशफान ने राज्य में पत्थरबाजी की घटना से खुद को दूर रखते हुए फुटबॉल में अपना करियर बनाया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नेशनल स्कूल में इंदौर की धारणी तिवारी ने जीते 2 पदक